मंडी|
जिला मंडी में मंडी-पठानकोट नेशनल हाईवे पर हुए हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है। शहर के जवाहर नगर वार्ड नंबर एक में सोमवार रात को लगभग 11 बजे हादसा हुआ। एक टिप्पर गेट के साथ टकरा गया और फिर गेट टूटकर टिप्पर पर आ गिरा।
हादसे में टिप्पर सवार तीन लोगों की जान चली गई। टिप्पर नंबर एचपी-33 सी 1411 रात को लगभग 8:45 बजे निर्माण सामग्री फैंकने के लिए हाईवे के नीचे लिंक रोड पर गया था। जब वह रेत फैंकने के बाद वापस आ रहा तो टिप्पर का उपर का हिस्सा गेट के साथ टकरा गया।
इसके बाद गेट उस टिप्पर के ऊपर गिर गया, जिससे टिप्पर के अंदर बैठे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। रात को ही पुलिस ने दुर्घटना स्थल पर पहुंच कर शवों को कब्जे में ले लिया है। अभी तक शवों की शिनाख्त नहीं हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। एएसपी आशीष शर्मा ने हादसे की पुष्टि की है।