Document

शेशर बस हादसा पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंची सांसद प्रतिभा सिह

शेशर बस हादसा पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंची सांसद प्रतिभा सिह और उन्होंने लोगो को संतावना देते हुए कहा कि हम से जो भी हर सम्भव सहायता होगी हम करने के लिए तैयार है। वही लोगों ने ससद महोदय के पास न्यूली शैशर रोड में क्रेश वेरिपल और जो ड्गे अधुरे रहे है और तलिपाहरा गाव वस अडडे तक 500 मीटर रोड अधुरा रहा है इन् सभि अधुरे काम को पूरा करने के निर्देश दिए गए है साथ मे सुवह तलियाहरा शैशर से कुल्लू के लिए H R T c वस चलाने का अवाहन किया गया और उन्होने विभाग को सख्त निदेश दिए है। सेव के सिजन से पहले काम पूरा किया जाए वही कांग्रेस माह सचिव वृिक्रम अदित्य जिल्ला अध्याक्ष सेवादल महेश शर्मा ब्लोक अध्याक्ष दुष्यत ठाकुर महासचिव कांग्रेस पाटी लीला धर चौहान पूर्व प्रधान राजकुमार विजय कुमार दुर्गा दत निमत राम रमेश ठाकुर रामलाल इतिआदि शामिल रहे .

kips

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube