Document

हिमाचल कबड्डी एसोसिएशन अजय ठाकुर को जारी किया नोटिस, अजय बोले- मेरी जूती मांगेगी माफी

हिमाचल कबड्डी एसोसिएशन अजय ठाकुर को जारी किया नोटिस, अजय बोले- मेरी जूती मांगेगी माफी

प्रजासत्ता|
हिमाचल में कबड्‌डी को लेकर उपजा विवाद बढ़ता ही जा रहा है। जहाँ हिमाचल कबड्डी फेडरेशन ने अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी अजय ठाकुर द्वारा लगाए गए आरोपों को निराधार बताते हुए कबड्‌डी एसोसिएशन ने अजय ठाकुर से माफी मांगने को कहा था। लेकिन, इसका जवाब देते हुए कबड्‌डी खिलाड़ी ठाकुर ने बड़े ही तल्ख अंदाज में कहा कि उनकी जूती माफी मांगेगी।

kips1025

रविवार देर शाम कबड्‌डी स्टार व पद्मश्री अजय ठाकुर ने नालागढ़ में प्रेसवार्ता का आयोजन किया। इस दौरान भी उन्होंने कबड्‌डी एसोसिएशन पर अपने चहेते खिलाड़ियों को भर्ती किए जाने का आरोप लगाया। इस दौरान उन्होंने एसोसिएशन से माफी मांगने से साफ इंकार कर दिया। कहा कि माफी तो एसोसिएशन को मांगनी चाहिए, जिसकी वजह से यह सब कुछ हो रहा है।

अजय ठाकुर ने कहा कि अपने चहेते खिलाड़ियों को भर्ती करने के लिए काबिल खिलाड़ियों को पीछे धकेला जा रहा है। खेल का स्तर होना चाहिए और एसोसिएशन उसे गिराने का काम कर रही है। उन्होंने कबड्‌डी एसोसिएशन के पदाधिकारियों से सवाल पूछा कि वे बताएं कि आखिर किस योग्यता की वजह से वह पदाधिकारी बने हैं। ठाकुर ने कहा कि ऐसे लोगों को एसोसिएशन में जगह दी गई है, जिनका कबड्‌डी से दूर-दूर तक कुछ लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा कि कबड्‌डी के नाम पर राजनीति की जा रही है जो सरासर गलत है।

बता दें कि हिमाचल कबड्डी एसोसिएशन ने इंटरनेशनल कबड्डी खिलाड़ी अजय ठाकुर के बयानों को लेकर उनको नोटिस जारी किया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष राजकुमार ने सोलन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि अजय ठाकुर ने सोशल मीडिया पर जो बयान दिए हैं, वह एक खिलाडी को शोभा नहीं देते। उन्होंने एसोसिएशन की कार्यप्रणाली पर ही सवाल खड़े किए हैं। हालांकि उनके बयानों पर कबड्डी एसोसिएशन ने 3 सदस्य टीम बनाकर जांच की है। अजय ठाकुर द्वारा लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद पाए गए हैं।

इसी को देखते हुए अब हिमाचल प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन अजय ठाकुर को कारण बताओ नोटिस जारी कर रही है। साथ ही कहा कि अगर उन्होंने 1 हफ्ते में माफी नहीं मांगी तो उन पर कार्रवाई की जाएगी। राजकुमार ने कहा कि अजय ठाकुर एक खिलाड़ी के साथ -साथ एक जिम्मेदार पुलिस अधिकारी भी हैं। ऐसे में इस प्रकार की शब्दावली का प्रयोग करना भी दुखदायी है।

इसी को देखते हुए उनकी शिकायत डीजीपी संजय कुंडू को भी हिमाचल प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन जल्द करेगी। अजय ठाकुर ने कबड्डी में भ्रष्टाचार के आरोप जड़े हैं, जो की बिल्कुल गलत है। यदि अजय ठाकुर के पास कोई सबूत है तो वह खुलकर सामने आए। इसके साथ ही उन्होंने कहा की नेशनल के लिए जाने वाली टीम का चयन सही तरीके से हुआ है।

गौरतलब है कि नेशनल प्रतियोगिता में अजय ठाकुर के नाम वापस लेने के बाद अब टीम की कमान विशाल भारद्वाज को दी गई है। वहीं अजय ठाकुर की जगह पर टीम में खिलाड़ी राहुल को जगह दो गई है। टीम में अब कप्तान विशाल भारद्वाज के अलावा नितेश सिंह ठाकुर, सुरेंद्र सिंह, अभिनन्दन कुमार, उमेश शर्मा, हेमराज, खाविंद्र चौधरी, शिवांश ठाकुर, विशेष चंदेल, राहुल कुमार, मयंक सैनी, कुनाल मेहता शामिल हैं।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube