राज्य स्तरीय कराटे चैंपियनशिप 2022 का बैजनाथ में समापन हुआ। इस प्रतियोगिता में
निरमंड, रामपुर, आनी, कराटे एसोसिएशन के खिलाड़ियों ने भाग लिया। यह संस्था कराटे का प्रसार प्रचार पिछले कई सालों से कर रहे हैं। यह संस्था अनेक स्कूलों में कराटे सिखा रही है।
अभी 16 व 17 जुलाई को आयोजित राज्य स्तरीय कराटे चैंपियनशिप में रामपुर शिगोकान गोजू रियू कराटे की ब्रांच से 4 प्रतियोगियों ने भाग लिया। जिसमें टीम कोच के साथ सभी ने झटके पदक। इस प्रतियोगिता में 8 जिलों के 300 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
इसमें आदित्य 1 गोल्ड मेडल, राकेश ठाकुर 1 सिल्वर मेडल, तनिष्क डोगरा 1 सिल्वर मेडल, अनुज बिष्ट 1ब्रॉन्ज मेडल, अपने नाम किया। अपनी टीम की सफलता के लिए कराटे एसोसिएशन के अध्यक्ष डिंपल शहजादा, महासचिव राकेश ठाकुर और दिव्यांश ठाकुर ने सभी खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बधाई दी।