ज्वालामुखी।
विधानसभा ज्वालामुखी में ब्लॉक कांग्रेस ज्वालामुखी अध्यक्ष कैप्टन दीपक चौहान संग सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व कांग्रेस विधायक संजय रतन के नेतृत्व में ज्वालामुखी में लोक निर्माण विभाग के रेस्ट हाउस से लेकर बस स्टैंड तक केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों और महंगाई के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आक्रोश रैली निकाली।
पूर्व कांग्रेस विधायक संजय रत्तन ने जानकारी देते हुए बताया कि जनता इस समय महंगाई और केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के चलते पूरी तरह से त्रस्त है ऐसे में जनता के समर्थन में कांग्रेस ने जन आक्रोश रैली निकाल कर केंद्र सरकार की नीतियों का पुरजोर विरोध दर्ज किया है।
हिमाचल में इस बार विधानसभा चुनावों में कांग्रेस प्रचंड बहुमत के साथ प्रदेश में सरकार बनाएगी यह निश्चित है।