Document

नेरीपुल के पास पलटा ट्रक : हादसे में चालक की मौत, दूसरा घायल

accedent

सिरमौर|
सिरमौर के राजगढ़ में सेब लेकर जा रहा ट्रक 50 फीट गहरी खाई में गिर गया। हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा पझौता के अंतर्गत आने वाले नेरीपुल के पास हुआ है। हादसे में मृतक की पहचान चालक राजस्थान जोधरपुर निवासी मनोहर लाल (21) के रूप में हुई। वहीं, उसके साथी नागोर राजस्थान निवासी ओमप्रकाश को चोटें आई हैं।

kips

पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायल को सिविल अस्पताल ठियोग पहुंचाया। साथ ही चालक मनोहर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रूम में रखवा दिया। हादसे की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube