सैंज|
सैंज घाटी़ में जुड़ने वाली न्यूली शैशर रोड कई दिनों से बंद पड़ी है और मनु ऋषि मंदिर के साथ र कल्बट के साथ 100 मीटर रोड बैठ गया है। अब को फल, सब्जियां लेने में दिक्कत आ रही है। विभाग की तरफ से उस जगह पर छोटी गाड़ी निकलने के लिए फिलिंग नहीं की है और यह रोड जगह-जगह स्लाइड वह डंगे बैठ गए हैं अभी तक पीडब्लूडी द्वारा 3 किलोमीटर बस योग्य जंगला स्कूल तक रोड 17 दिन के बाद खोल दिया है।
वहीं सेरी कैंची में लगभग डेढ़ सौ मीटर स्लाइड हुआ है। वही अभी तक रघु प्रीत हाइड्रो प्रोजेक्ट द्वारा काम शुरू नहीं किया है। वहीं ग्रामीण आलम चंद पालसरा, बिहारी लाल, डावे राम, मोहर सिंह, अजय ठाकुर, किशोरी ठाकुर, जीवन लाल, हिरा लाल, मोती लाल, नेहरू चंद का कहना है कि जो इस रोड ना खुलने से देऊरी धार पंचायत लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस विषय पर जिला प्रशासन पीडब्ल्यूडी विभाग को अवगत कराया। वही डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने कहा है कि रघु प्रीत हाइड्रो प्रोजेक्ट को जल्द ही क्रिएटवाल देने के निर्देश दिए हैं। जो कि ग्रामीणों को परेशानी का सामना ना करना पड़े।