Document

मानल स्कूल का ईशान अब राज्य स्तर पर खेलेगा

मानल स्कूल का ईशान अब राज्य स्तर पर खेलेगा

नाहन|
हाल ही में त्रिलोकपुर कालाअंब में संपन्न हुई जिलास्तरीय अंडर-14 बालक प्रतियोगिता में राजकीय माध्यमिक पाठशाला मानल के छात्र ईशान पुंडीर का चयन राज्य स्तरीय अंडर-14 खेल प्रतियोगिता में बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए हुआ है। छात्र की इस उपलब्धि से विद्यालय में खुशी का माहौल है। तथा घर छात्र को बधाई देने के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है। विद्यालय पहुंचने पर छात्र का गर्मजोशी से स्वागत किया गया अब यह छात्र राज्यस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत बैडमिंटन प्रतियोगिता में भाग लेगा। ईशान इससे पूर्व भी बैडमिंटन प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालयों की टूर्नामेंट में राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में भाग ले चुका है।

kips

वर्तमान में है छात्र सातवीं कक्षा में पढ़ रहा है। खेलकूद के साथ-साथ पढ़ने में भी अच्छा है। विद्यालय के प्रभारी श्री दीपक शर्मा ने छात्र के साथ-साथ शारीरिक शिक्षक श्री वीरसिंह जी को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। उनका कहना है कि शारिरिक शिक्षक वीर सिंह अत्यधिक परिश्रमी शिक्षक है। छात्रों से खूब मेहनत करवाते हैं। ईशान की जीत का श्रेय शारीरक शिक्षक श्री वीर सिंह तथा छात्र के पिता श्री गीता राम पुंडीर को जाता है। विद्यालय परिवार छात्र की इस उपलब्धि पर गौरवान्वित महसूस कर रहा है । एसएमसी अध्यक्ष श्री अनिल चौहान ने छात्र को बधाई दी तथा विद्यालय परिवार ने छात्र के साथ – साथ छात्र अभिभावकों को भी बधाई दी । अब यह छात्र जिला सिरमौर का प्रतिनिधित्व करते हुए राज्य स्तर पर होने वाली बैडमिंटन खेल प्रतियोगिता में भाग लेगा ।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube