Document

शिमला: बेकाबू ट्रक ने पांच लग्जरी गाड़ियों को मारी टक्कर

शिमला|
न्‍यू शिमला के बीसीएस पर नेशनल हाईवे-5 पर तेज रफ्तार ट्रक ने पांच गाड़ियों को टक्कर मारने का मामला सामने आया है। ट्रक ने जिन गाड़ियों को टक्कर मारी वह लग्जरी गाड़ियां हैं। इनमें करेटा, थार, स्विफ्ट, डब्लूआरवी होंडा, हुंडई गेटज को टक्कर मारी है। यह हादसा नेशनल हाईवे-05 बीसीएस पर रोहाल भवन के पास पेश आया है। गाड़ियों को टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

kips

पुलिस को दी शिकायत में देवेंद्र शर्मा ने कहा कि ट्रक एचपी 67-6039 ने छह गाड़ियों को टक्कर मारी है। इनमें करेटा गाड़ी एचपी 92 ए 0939, एचपी 52 सी 0306, एचपी 52 सी 0848, एचपी 52 ए 0256, आरजे 27 सीजे 3601, एचपी 52 डी 0010 शामिल है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से टक्कर मारने वाले ट्रक का नंबर ट्रेस कर लिया है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। यह सभी गाड़ियां सड़क के किनारे पार्क की हुई थी।

 

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube