शिमला|
राजधानी शिमला में एक निजी बस के कंडक्टर ने बस में मिली 10 हजार रुपए की राशि उसके मालिक को वापस दे कर ईमानदारी की मिसाल कायम की है। जानकारी के अनुसार शिमला से पंथाघाटी को जाती एक बस चड्ढा बस सर्विस HP64 5305 में एक सवारी के पैसे बस में गिर गए थे। यह 10 हजार रुपए शिमला निजी बस चालक परिचालक यूनियन के सदस्य यशपाल ठाकुर (जस्सी) को मिले।
बस कंडक्टर यशपाल को मिले 10 हजार रुपए के बारे में उन्होंने बस चालक से बात तो इसके बाद उन्हें कॉल आया कि बस में उनके कुछ पैसे गिर गए हैं। ऐसे में कंडक्टर ने ईमानदारी का परिचय देते हुए पैसों को उक्त सवारी तक पहुंचा कर मिसाल पेश की है। बस कंडक्टर यशपाल का कहना है कि जो पैसे अपने नहीं थे, वह उन्हें कैसे रख सकता था। उनका कहना है कि वह ईमानदारी से अपनी नौकरी करता है
शिमला प्राइवेट बस ड्राइवर कंडक्टर यूनियन के महासचिव गुप्ता का कहना है कि शहर में जितने भी ड्राइवर कंडक्टर काम कर रहे हैं,वह सब ईमानदार है। उनका कहना है कि जिस तरह से प्राइवेट बस कंडक्टर यशपाल ने ईमानदारी का परिचय दिया है, उसी तरह दूसरे ड्राइवर कंडक्टर भी इसी तरह ही यात्रियों के साथ बेहतर तालमेल स्थापित करके रखें।