Document

शिमला: निजी बस कंडक्टर ने यात्री के बस में गिरे 10 हजार रुपए लौटा कर पेश की ईमानदारी की मिसाल

शिमला: निजी बस कंडक्टर ने यात्री के बस में गिरे 10 हजार रुपए लौटा कर पेश की ईमानदारी की मिसाल

शिमला|
राजधानी शिमला में एक निजी बस के कंडक्टर ने बस में मिली 10 हजार रुपए की राशि उसके मालिक को वापस दे कर ईमानदारी की मिसाल कायम की है। जानकारी के अनुसार शिमला से पंथाघाटी को जाती एक बस चड्ढा बस सर्विस HP64 5305 में एक सवारी के पैसे बस में गिर गए थे। यह 10 हजार रुपए शिमला निजी बस चालक परिचालक यूनियन के सदस्य यशपाल ठाकुर (जस्सी) को मिले।

kips1025

बस कंडक्टर यशपाल को मिले 10 हजार रुपए के बारे में उन्होंने बस चालक से बात तो इसके बाद उन्हें कॉल आया कि बस में उनके कुछ पैसे गिर गए हैं। ऐसे में कंडक्टर ने ईमानदारी का परिचय देते हुए पैसों को उक्त सवारी तक पहुंचा कर मिसाल पेश की है। बस कंडक्टर यशपाल का कहना है कि जो पैसे अपने नहीं थे, वह उन्हें कैसे रख सकता था। उनका कहना है कि वह ईमानदारी से अपनी नौकरी करता है

शिमला प्राइवेट बस ड्राइवर कंडक्टर यूनियन के महासचिव गुप्ता का कहना है कि शहर में जितने भी ड्राइवर कंडक्टर काम कर रहे हैं,वह सब ईमानदार है। उनका कहना है कि जिस तरह से प्राइवेट बस कंडक्टर यशपाल ने ईमानदारी का परिचय दिया है, उसी तरह दूसरे ड्राइवर कंडक्टर भी इसी तरह ही यात्रियों के साथ बेहतर तालमेल स्थापित करके रखें।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube