Document

मनीष सिसोदिया और भगवंत मान ने कांगड़ा में जारी की आप की चौथी गारंटी

मनीष सिसोदिया और भगवंत मान ने कांगड़ा में जारी की आप की चौथी गारंटी

प्रजासत्ता ब्यूरो|
आम आदमी पार्टी ने शिमला और ऊना के बाद बुधवार को पालमपुर में हिमाचल की जनता को चौथी गारंटी दी। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान ने चौथी गारंटी प्रदेश की महिलाओं के लिए जारी की गई है। गारंटी में महिला सशक्तीकरण और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की बात की गई है।

kips1025

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि अगर हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो 18 साल से अधिक आयु की महिलाओं को हर माह एक हजार रुपये की स्त्री सम्मान राशि मिलेगी। मनीष ने कहा कि कांग्रेस खत्म हो गई, भाजपा से लोग नाराज हैं. ऐसे में आ आदमी पार्टी ही एक एक बेहतर विकल्प है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पालमपुर में महिला सशक्‍तीकरण को लेकर इस बात का एलान किया। और साथ ही महिला शक्ति से प्रदेश में आप की जीत को लेकर आह्वान किया।

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि केंद्र सरकार उनके खिलाफ सीबीआई व इडी का सहारा लेकर शिकंजा कस रही है, लेकिन वह इससे डरने वाले नहीं है। उनके घर में पडे़ छापों के दौरान सीबीआई को कुछ नहीं मिला है, और न ही आगे कुछ मिलेगा, क्यों कि उन्होंने कही पर कोई भ्रष्टचाचार नहीं किया है। उन्होंने कहा कि अगर सीबीआइ को जांच करनी है तो प्रदेश में उन मंत्रियों की करें जो कि पिछले पांव वर्षों में कहीं अधिक अमीर हुए हैं। इनमें से एक मंत्री तो ऐसे हैं जिनके बेटे की शादी में दिल्ली से लेकर उनके घर तक कई जगहों पर पार्टियां होती रही। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार बढ़ रहा है, लेकिन सब आंखे मूंद कर बैठे हुए हैं।

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंच से जनसभा को सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंची महिलाओं का आभार जताया। उन्होंने कहा कि तमाम घर परिवार छोड़कर यहां पहुंची महिलाओं के कदम मेरे सिरमाथे पर। हम अधिकारियों द्वारा AC रूम में लिखे हुये भाषण नहीं बोलते और न ही पढ़ते हैं। हम लोगों की आंखों में आंखे डालकर बात करते हैं। वही बात करते हैं जो हो सकती है। इस दौरान सीएम मान ने केजरीवाल के काम और अंदाज़ की तारीफ़ की। भगवंत मान ने कहा कि दिल्ली चुनावों में उन्होंने जनता से सीधी अपील की थी कि 2015 से लेकर 2022 तक के काम अच्छे लगे तो वोट देना वरना मत देना। ऐसा कोई भी पार्टी और नेता नहीं कर सकता. बीजेपी कभी इस तरह की बात नहीं कर सकती है। कांग्रेस तो बिलकुल भी नहीं कर सकती। उन्होंने कोई काम ही नहीं किया उनका तो काम तमाम हो चुका है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube