Document

राज्‍य स्‍तरीय अवार्ड से अलंकृत होंगे हिमाचल प्रदेश के यह 15 शिक्षक

राज्‍य स्‍तरीय अवार्ड से अलंकृत होंगे हिमाचल प्रदेश के यह 15 शिक्षक

शिमला ब्यूरो |
हिमाचल प्रदेश में राज्‍य स्‍तरीय अवार्ड से सम्मानित होने वाले शिक्षको की घोषणा हो गई है। इसको लेकर हिमाचल सरकार  की तरफ से अधिसूचना भी जारी कर दी गई है राज्‍य स्‍तरीय अवार्ड के लिए प्रदेश के 15 शिक्षकों का चयन हुआ है। इन सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस पर सम्‍मानित किया जाएगा।

kips1025

पुरस्कार पाने वालों में

  1. राजकीय वरिष्‍ठ माध्‍यमिक पाठशाला घणाहट्टी के प्रधानाचार्य सतीश कुमार,
  2. राजकीय वरिष्‍ठ माध्‍यमिक पाठशाला पलियार कांगड़ा के हिंदी प्रवक्‍ता कुलदीप सिंह,
  3. राजकीय वरिष्‍ठ माध्‍यमिक पाठशाला कुपवी में अर्थशास्‍त्र के प्रवक्‍ता राय सिंह रावत,
  4. मंडी में भंगरोटू के शारीरिक शिक्षा अध्‍यापक विनोद कुमार,
  5. सोलन जिला  की वरिष्‍ठ माध्‍यमिक पाठशाला रामपुर के टीजीटी मेडिकल प्रदीप कुमार,
  6. सिरमौर में लाणा मियून के टीजीटी नान मेडिकल निशिकांत,
  7. राजकीय वरिष्‍ठ माध्‍यमिक पाठशाला गोहर के ड्राइंग मास्‍टर चमन लाल,
  8. ऊना में बसाल के शिक्षक चमन लाल,
  9. भलाहड़ कांगड़ा के संजीव कुमार,
  10. बिलासपुर में कोटला की अच्‍छरलता,
  11. राजकीय प्राथमिक पाठशाला पलवी हमीरपुर के मोहन लाल शर्मा,
  12. शिमला के हजल स्‍कूल की अनुराधा शामिल हैं।


तीन अन्‍य शिक्षकों को भी उनके योगदान को देखते पुरस्‍कार के लिए शामिल किया गया है जिनमे – 

  1. वरिष्‍ठ माण्‍ध्‍यमिक पाठशाला बराईं,कुल्‍लू के प्रधानाचार्य गजेंद्र सिंह ठाकुर,
  2. वरिष्‍ठ माध्‍यमिक पाठशाला धरोटधार मंडी के टीजीटी नान मेडिकल हरीश कुमार ठाकुर
  3. सराहां सिरमौर की वरिष्‍ठ माध्‍यमिक पाठशाला के प्रधानाचार्य सुरेंद्र सिंह हैं।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube