Document

सराहाँ में बाल संरक्षण पर जागरूकता शिविर का आयोजन

सराहाँ में बाल संरक्षण पर जागरूकता शिविर का आयोजन

सराहाँ |
जिला बाल सरंक्षण इकाई जिला सिरमौर की तरफ से राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यामिक विद्यालय सराहाँ में एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में खंड चिकित्सा अधिकारी संदीप शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम की शुरुआत में विद्यालय के प्रभारी अभिलाष शर्मा ने जिला बाल संरक्षण इकाई सिरमौर व सभी विभागों से पहुंचे अधिकारियो और कर्मचारियों का स्वागत किया व बच्चों को राइट टू एजुकेशन एक्‍ट 2009 के बारे में जानकारी दी।

kips

जिला बाल सरंक्षण इकाई से जिला बाल संरक्षण अधिकारी रमा रेटक्का ने जिला बाल संरक्षण इकाई की कार्य प्रणाली के बारे में बच्चो को पूर्ण जानकारी दी। बाल संरक्षण अधिकारी सोहन सिंह पुंडीर ने बच्चो को उनके सभी बाल अधिकारों बारे जागरूक किया व साथ में किशोर न्याय अधिनियम (JJ Act) पर प्रकाश डाला। संरक्षण अधिकारी गैर संस्थागत संतोष कुमारी ने जिला बाल संरक्षण इकाई के द्वारा चलाई जा रही योजनाएं फोस्टर केयर, आफ्टर केयर,एडॉप्शन,बाल श्रम एक्ट 2016 और गुड टच और बेड टच के बारे में बच्चो को जानकारी दी। और बच्चो से वादा लिया की सभी बच्चे अपने क्षेत्र में बाल विवाह ओर बाल श्रम न करेंगे न ही होने देंगे।

ज़िला बाल संरक्षण इकाई से आउटरीच वर्कर वीना ने बाल विवाह एक्ट 2006 बारे बच्चो को जागरूक किया। बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अभयकांत अग्रवाल ने बाल कल्याण समिति के कार्य और पोक्सो एक्ट 2012 पर प्रकाश डाला। स्वास्थ्य विभाग से आए खंड चिकित्सा अधिकारी संदीप शर्मा ने बच्चों को स्वस्थ रहने के लिए स्वास्थ्य के गुड टिप्स दिए व साथ में PCPNDT एक्ट 1994 के बारे में भी बालिकाओं को संपूर्ण जानकारी दी।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को हर प्रकार से जागरूक करना था। इस जागरूकता शिविर में विद्यालय की सभी छात्राओं व अध्यापकों सहित कुल 185 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रभारी अभिलाष शर्मा ने एक दिवसीय जागरूकता शिविर आयोजित करने के लिए जिला बाल संरक्षण इकाई सिरमौर का धन्यवाद किया।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube