Document

खाई में गिरी कार, 3 लोगों की मौत, 2 बच्चों सहित 3 घायल

accedent

शिमला |
शिमला जिले में रामपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो बच्चों समेत 3 लोग घायल हैं। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के अनुसार,बुधवार दोपहर बाद एक कार सड़क से डेढ़ सौ मीटर नीचे जा गिरी। कार में दो बच्चों समेत कुल 6 लोग सवार थे। इनमें से तीन की मौत हो गई, जबकि चालक सहित दोनों बच्चे घायल हैं।

kips1025

मृतकों की पहचान पश्मु देवी, निरमंड (कुल्लू), गोकल चंद और ज्ञान चंद सराहान (रामपुर) के रूप में हुई है। हादसा चालक की लापरवाही से हुआ बताया जा रहा है। तेज रफ्तार के कारण चालक ने कार से नियंत्रण खो दिया। ग्रामीणों ने मृतक तथा घायलों को बाहर निकालकर खनेरी अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार चल रहा है। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने चालक के खिलाफ़ धारा 279,337,304A के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में चालक की लापरवाही के कारण हादसे की बात सामने आई है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube