शिमला ब्यूरो |
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) सभी 68 सीटों पर लड़ेगी। मंगलवार को आम आदमी पार्टी ने हिमाचल के प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है पहली सूचि में चार प्रत्याशियों के नाम शामिल किये गए हैं जिनमे फतेहपुर से डॉ. राजन सुशांत, नगरोटा से उमाकांत डोगरा और लाहौल स्पीति से सुदर्शन जसपा को जबकि पांवटा साहिब से हिमाचल युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष मनीष ठाकुर को प्रत्याशी बनाया गया हैं।
बता दें कि जहाँ कांग्रेस और भाजपा में अभी टिकट आवंटन पर मंथन चल रहा है। क्षेत्रीय और जातीय समीकरणों को ध्यान में रखकर इस पर टिकटों को लेकर फैसला लिया जाएगा। वही आम आदमी पार्टी ने टिकट आवंटन पर नई पहल की है। अभी सभी सीटों पर फैसला नहीं हुआ है। जहां टिकटार्थियों की संख्या ज्यादा नहीं है वहां आज फैसला हो गया है। हालांकि पार्टी को बड़े चेहरे नहीं मिल पाए हैं लेकिन पार्टी का दावा है कि पार्टी की अभी सात लाख से अधिक सदस्यता है।