कुल्लू |
अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव में बुधवार रात को मेला स्थल पर लगाए एक झूले का टायर खुलकर गिरने से तीन लोग घायल हो गए। गनीमत यह रही कि घटना की चपेट में ज्यादा लोग नहीं आए, वर्ना जानी नुकसान हो सकता था। बताया जा रहा है कि घायलों में दो दिल्ली के रहने वाले हैं, जबकि एक युवती कुल्लू की है।
दरअसल, बुधवार रात को मेला स्थल पर लगाए एक झूले से कुछ लोग झूले से नीचे उतर रहे थे। जैसे ही एक युवती झूले से बाहर निकली तो उसके सिर को छूता हुआ टायर पास खड़ी दूसरी लड़की पर गिरा और वह बेसुध हो गई। हादसे के बाद युवती का अस्पताल में इलाज चल रहा है, उसकी गर्दन में चोट आई है, जबकि दिल्ली के रहने वाले दो पर्यटक इलाज करने कहां गए हैं, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।
वहीँ घटना के बाद हादसे की सूचना तुंरत पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचे कर झूले को सील कर दिया है। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर झूले को सील कर कर दिया है। घटना का वीडियो भी सामने आया है।