बरोटीवाला।
दून के पूर्व विधायक चौधरी राम कुमार ने अपने जन सम्पर्क अभियान “आपका बेटा आपके द्वार” के तहत आज गांव अप्पर मंधाला का दौरा किया। जहां लोगों ने उन्हें अपनी समस्याएं बताई। लोगो का कहना था की पिछले लगभग 5 सालों में ग्राम पंचायत मंधाला में कोई विकास नहीं हुआ। लोगों ने कहा की अप्पर मंधाला में आज भी पीने के पानी की सप्लाई सुचारू ढंग से नहीं हो रही।
वहीं राम कुमार जी ने जनता को विश्वास दिलवाया की चुनाव जीतने के बाद ग्राम पंचायत मंधाला में विकास की नदियां बहाई जाएंगी। उन्होंने कहा की गांव अप्पर मंधाला में पचास हजार लीटर का टैंक बनवा कर पीने वाले पानी की कमी को दूर किया जाएगा। राम कुमार ने कहा की ग्राम पंचायत मंधाला में पानी के जो ट्यूबवेल खराब पड़े हैं। उन्हें तीन महीने के अंदर अंदर ठीक करवा कर के गांव में पीने वाले पानी की कमी को दूर किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस पंचायत में सिंचाई वाले पानी की भी व्यवस्था की जाएगी।