Document

Una

चिंतपूर्णी तुषार गर्ग हत्याकांड में देहरा पुलिस को मिली कामयाबी: वारदात में शामिल 2 और आरोपी ने तरन तारन से गिरफ्तार

arest, Mandi News

ऊना ।
ऊना जिला के चिंतपूर्णी के साथ लगती गंगोट पंचायत के तुषार हत्याकांड मामले में देहरा पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ में लगी है। 2 आरोपियों को देहरा पुलिस ने तरनतारन पंजाब से पकड़ा है।अब वारदात में शामिल 9 आरोपियों में से 6 को पुलिस ने पकड़ लिया है जबकि 3 पुलिस की गिरफ्त से अभी भी फरार चल रहे हैं।

kips

इस बात की पुष्टि DSP देहरा विशाल तिवारी ने की। उन्होंने बताया कि वारदात में शामिल कुल 9 आरोपियों में से 6 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है जबकि 3 आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं। जिन्हें भी जल्द पकड़ लिया जाएगा।

बता दें कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी जिस गाड़ी में फरार हुए थे पुलिस ने उसे भी मोगा से बरामद कर अपने कब्जे में लिया था। इसके अलावा पुलिस ने वारदात करने से पहले आरोपी जिस होटल में ठहरे थे वहां की CCTV फुटेज भी कब्जे में ले ली है। गौरतलब है कि इस हत्याकांड में अभी तक पुलिस ने 3 आरोपियों की निशानदेही पर 2 पिस्टल, 1 मैगजीन,चलाई गई गोली का खोखा व 4 मोबाइल रिकवर किए हैं।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube