Document

पीएम मोदी पांच-नौ नवंबर तक हिमाचल में करेंगे रैलियां, तैयारियां पूरी

PM Narender Modi

शिमला।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की हिमाचल प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य में पांच-नौ नवंबर से पार्टी की चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे।
उन्होंने बताया कि संभावित कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री शिमला, हमीरपुर, कांगड़ा और मंडी में रैलियों को संबोधित करेंगे।

kips1025

कश्यप ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, अनुराग ठाकुर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, स्मृति ईरानी, पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा और कई अन्य प्रमुख नेता भी राज्य के विभिन्न हिस्सों में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि चुनावी रैलियों की तारीखों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

वहीं एक सवाल पर कश्यप ने कहा कि भाजपा के बागी उम्मीदवारों को अपना नामांकन वापस लेने के लिए मनाने की कोशिश की जा रही है। शिमला के सांसद कश्यप ने कहा कि जो भाजपा के जो उम्मीदवार अपना नामांकन वापस नहीं लेंगे, उन्हें छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया जाएगा।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube