नाहन (सिरमौर)।
जिला पुलिस कार्यालय नाहन में जुलाई 2020 में बबीता राणा ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का पदभार ग्रहण किया था इससे पूर्व बबीता राणा नाहन में डीएसपी हैड क्वार्टर व बटालियन में अपनी सेवाएं दे चुकी दे चुकी थीं। हाल ही में बबिता राणा का तबादला हुआ जिसे रद्द कर दिया गया था। पिछले दो सालों से यह महिला अधिकारी विजिलेंस उपाधीक्षक के चिन्हित आवास पर कब्ज़ा जमाये बैठी हैं जो कि नाहन विल्लारोऊंड में हैं। जबकि इनका चिन्हित आवास मुख्यालय के समीप है जो कि खाली पड़ा है।
आवास पद के हिसाब से चिन्हित है इसलिए इसे किसी ओर को आवंटित नहीं किया जा सकता ।
इसी कारण पिछले दो वर्षों से ASP सिरमौर का सरकारी नाहन आवास खाली पड़ा है बरसात के मौसम में तो इसकी हालात दयनीय हो गयी थी।
हैरानी की बात यह है कि किसी अधिकारी ने भी ASP बबिता राणा से जवाब नहीं मांगा यह दूसरी जगह किसी और अधिकारी के चिन्हित आवास में क्यों रह रहीं हैं जबकि इनके लिए चिन्हित आवास खाली पड़ा है। नियमों को दरकिनार करके वो किसी और कि जगह रह रहीं है और उनका अपना आवास खाली होने कारण रख-रखाब को तरस रहा है।