प्रजासत्ता ब्यूरो।
हिमाचल विधानसभा चुनाव को लेकर इन दिनों प्रचार का दौर चल रहा है। 12 नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर वोटिंग का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। सत्ता में बैठी भाजपा रिवाज़ बदलने का का इरादा लेकर चुनावी मैदान में उतरी है। तो अब बीजेपी के स्टार प्रचारक हिमाचल के सियासी रण में उतर रहे हैं।
बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह 1 नवंबर को दो दिवसीय हिमाचल दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वो 6 विधानसभा क्षेत्रों में जनसभा को संबोधित करेंगे। मंगलवार 1 नवंबर को अमित शाह चंबा के अलावा मंडी जिले की करसोग और शिमला जिले के कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र में जनसभा करेंगे। इसके बाद एक नवंबर को अमित शाह का शिमला में रहेंगे और सीएम जयराम ठाकुर समेत पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। 2 नवंबर को अमित शाह सुबह करीब 11 बजे हमीरपुर जिले की नादौन विधानसभा क्षेत्र में जनसभा करेंगे और बीजेपी उम्मीदवार के लिए वोट मांगेंगे। इसके बाद अमित शाह कांगड़ा जिले की धर्मशाला और सोलन जिले की नालागढ़ सीट पर जनसभा को संबोधित करेंगे।
इसके अलावा यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी हुंकार भरेंगे। हिमाचल में योगी आदित्यनाथ 2 और : नवंबर को छ; विधानसभा क्षेत्रों में जनसभाएं करेंगे। बुधवार 2 नवंबर को योगी हमीरपुर जिले की बड़सर, मंडी जिले की सरकाघाट और सोलन जिले की कसौली सीट पर रैली करेंगे। जबकि गुरुवार 2 नवंबर को योगी आदित्यनाथ कांगड़ा जिले की ज्वाली और ज्वालामुखी सीट के साथ बिलासपुर जिले की घुमारवीं सीट पर प्रचार करेंगे और बीजेपी उम्मीदवार के लिए वोट मांगेंगे।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी 4 नवंबर को हिमाचल आएंगे और दो विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार करेंगे। हिमाचल में नितिन गडकरी शुक्रवार 4 नवंबर को सुबह बिलासपुर जिले के झंडुता विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे जबकि दोपहर में कांगड़ा विधानसभ सीट पर रैली करेंगे और बीजेपी उम्मीदवार के लिए वोट मांगेंगे।
वहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी बुधवार 2 नवंबर को हिमाचल में प्रचार के लिए आएंगी। हिमाचल में स्मृति ईरानी दो विधानसभा क्षेत्रों में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगी। केंद्रीय मंत्री सुबह किन्नौर विधानसभा क्षेत्र और दोपहर में शिमला जिले की शिमला ग्रामीण सीट पर प्रचार करेंगी।
गौरतलब है कि हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए 12 नवंबर को मतदान होना है जबकि 8 दिसंबर को मतगणना होगी। बीजेपी ने हिमाचल चुनाव में प्रचार के लिए 40 स्टार प्रचारकों को सूची जारी की थी। जिसमें पीएम मोदी से लेकर जेपी नड्डा, कई केंद्रीय मंत्री, बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और पार्टी संगठन से जुड़े बड़े चेहरे शामिल है। हिमाचल में बीजेपी के स्टार प्रचारक प्रचार के रण में उतर चुके हैं।