प्रजासत्ता ब्यूरो।
हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 को देखते हुए प्रदेश की पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। वहीं विधानसभा चुनाव को निष्पक्षता से पूरा करने के लिए चुनाव आयोग स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
प्रदेश में विधानसभा चुनाव के चलते लागू आदर्श आचार संहिता के दौरान पुलिस विभाग ने प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर नाकेबंदी के दौरान 17 लाख 55 हजार की नकदी और 30 लाख 47 हजार कीमत की 6 हजार 802 लीटर अंग्रेजी और देसी शराब के साथ जब्त की है।
राज्य कर और आबकारी विभाग ने अब तक एक करोड़ 13 लाख 8 हजार की कीमत वाली 35 हजार 118 लीटर शराब के साथ 1 लाख 37 हजार की चरस भी पकड़ी है।
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए लागू आदर्श आचार संहिता के दौरान उद्योग विभाग ने खनन अधिनियम के तहत अब तक 16 लाख 64 हजार रुपये के 177 चालान किए हैं। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर हिमाचल पुलिस भी पूरी तरह मुस्तैद है पुलिस ने अब तक 32 लाख 86 हजार रुपये क 501 चालान करने के साथ एक प्राथमिकी भी दर्ज की है।
इसी तरह वन विभाग ने भी खनन अधिनियम के तहत 6 लाख 16 हजार रुपये के 39 चालान किए हैं। प्रदेश भर में सभी विभागों की संयुक्त कार्रवाई के तहत 50 करोड़ 83 लाख 91 हजार की जब्ती के साथ और जुर्माने किए गए हैं।