Document

छठी भारतीय आरक्षित वाहिनी धौलाकुआं में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 13वां स्थापना दिवस

पांवटा साहिब,
छठी भारतीय आरक्षित वाहिनी द्वारा 13वां स्थापना दिवस धौलाकुआं में वीरवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर वाहिनी की समादेशक आईपीएस शुभ्रा तिवारी हीरा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। बता दें कि इस वाहिनी की स्थापना 17 नवंबर  2009 को हुई थी। 

kips

कार्यक्रम की शुरुआत परेड द्वारा मुख्य अतिथि को सलामी दे कर की गई। वाहिनी के उप-समादेशक एचपीएस बीर बहादुर, सहायक समादेशक डाॅ प्रतिभा चौहान व सहायक समादेशक विक्रम सिंह (HPS) भी शामिल रहे। 

वाहिनी के जवानों द्वारा कार्यक्रम में ठोड़ा लोक नृत्य, सिरमौरी नाटी व पंजाबी भांगड़ा पेश किया गया। वहीं, वॉलीबाल, बैडमिंटन, रस्साकसी व टेबल टेनिस आदि खेल प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर बिलासपुरी धाम का भी आयोजन किया गया था। कार्यक्रम के अंत में ब्लड बैंक नाहन से आई टीम को सम्मानित किया गया। इसके अलावा खेल प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी पुरस्कार दिए गए । 
13वें स्थापना दिवस के उपलक्ष पर वाहिनी द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। वाहिनी के 30 अधिकारियों/ कर्मचारियों ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर की अगुवाई मेडिकल कॉलेज नाहन के डॉ हिमांशु, डॉ आशुतोष, डॉ नम्रता व उनकी टीम द्वारा की गई। खास बात यह रही कि आस्था स्कूल नाहन के दिव्यांग बच्चों को भी इस दौरान कार्यक्रम में बुलाया गया था।

इस अवसर पर सिरमौर के पुलिस अधीक्षक आईपीएस रमन कुमार मीणा, निदेशक इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) प्रफुल्ल अग्निहोत्री, कृषि विज्ञान केंद्र धौलाकुआं के उप निदेशक राजेन्द्र सिंह, प्राध्यापक ड़ॉ पंकज मित्तल, आयरन एंड स्टील कॉपरेटिव लिमिटेड धौलाकुआं के प्रबंधक  नवीन अग्रवाल, उपमंडल अधिकारी पांवटा साहिब विवेक महाजन, उप पुलिस अधीक्षक विजिलेंस तरंजीत सिंह (HPS) व वाहिनी से सेवानिवृत हुए कर्मचारी बतौर विशेष अतिथि शामिल रहे।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube