Document

ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने किया अर्की स्थित स्ट्रांग रूम व उचित मूल्यों की दुकानों का औचक निरीक्षण

ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सोलन कृतिका कुलहरी ने आज अर्की में स्थित स्ट्रांग रूम उचित मूल्यों की दुकानों का औचक निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

kips1025

उन्होंने कहा कि ई.वी.एम और वी.वी.पैट मशीनों की सुरक्षा के लिए स्ट्रांग में सुरक्षा के पुक्ता इतज़ाम किए गए है। उन्होंने कहा कि परिसर के भीतर किसी को भी प्रवेश करने की अनुमति नहीं है।

ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि स्ट्रांग रूम को 24 घण्टें सुरक्षा प्रदान करने के लिए त्री-स्तरीय सुरक्षा उपलब्ध करवाई गई है जिसमें सुरक्षा के मुख्य घेरे में केन्द्र सशस्त्र पुलिस बल, दूसरे घेरे में हिमाचल प्रदेश की शस्त्रों से लैस पुलिस बल तथा तीसरे घेरे में ज़िला पुलिस बल तैनात किए गए हैं। स्टांग रूम की निगरानी के दृष्टिगत सी.सी.टी.वी कैमरे भी लगाए गए है।

इसके उपरांत उन्होंने अपने प्रवास के दौरान अर्की उपमण्डल की उचित दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बातल और शालाघाट में उचित मूल्य की दुकानों का औचक निरीक्षण कर वहाँ पर रखी गई खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता को जांचा । वहीं उन्होंने सार्वजनिक वितरण प्रणाली से सम्बंधित गतिविधियों की जांच परख,स्टॉक रजिस्टर के अलावा दुकानों में लगाई गई मूल्य सूची की भी जांच की । इस दौरान कृतिका कुलहरी ने डिपो होल्डरों को आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए । इस अवसर पर निर्वाचन अधिकारी एवं उपमण्डलाधिकारी अर्की केशव राम तथा खाद्य नागरिक आपूर्ति निरीक्षक अर्की राम स्वरूप शर्मा भी उपस्थित थे।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube