Document

इंडिया दौरे पर नहीं आएगा न्यूजीलैंड का धाकड़ गेंदबाज, वजह कर देगी हैरान

[ad_1]

kips1025

IND vs NZ: टीम इंडिया नए साल की शुरुआत श्रीलंका सीरीज से करेगी, उसके बाद इंडिया को न्यूजीलैंड के साथ वनडे सीरीज खेलनी है। न्यूजीलैंड के टीम अभी पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज खेल रही है, न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान से सीधी इंडिया आएगी, लेकिन न्यूजीलैंड के धाकड़ गेंदबाज ने इंडिया दौरे से अपना नाम वापस ले लिया है।

एडम मिल्‍न ने नहीं आएंगे

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज को भारत दौरे के लिए चुना गया था, लेकिन उन्होंने अपना नाम भारत दौरे से वापस ले लिया है। इतना ही नहीं वह पाकिस्तान से चल रही सीरीज से भी अलग हो गए हैं।

इस वजह से नाम लिया वापस

खास बात यह है कि एडम मिल्‍न ने अपना नाम टीम के व्यस्त शेड्यूल की वजह से वापस लिया है। न्यूजीलैंड की टीम इस वक्त पाकिस्तान में टेस्‍ट सीरीज खेल रही है, मिल्न इस टीम का हिस्सा हैं, इसके बाद कीवी टीम को पाकिस्तान के साथ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है, फिर कीवी टीम भारत आएगी, जहां फिर वह इंडिया के साथ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। ऐसे में न्यूजीलैंड के 16 दिन में ही 3 वनडे मैच खेलने होंगे।

इस बिजी शेड्यूल की वजह से ही एडम मिल्न ने अपना नाम भारत दौरे और पाकिस्तान दौरे से वापस ले लिया है। उनका कहना है कि अभी उनकी तैयारियां पूरी नहीं हैं। इसलिए भारत और पाकिस्तान दौरे से वह अपना नाम वापस ले रहे हैं। मिल्न की जगह ब्लेयर टिकनर को कीवी टीम में शामिल किया गया है।

[ad_2]

Source link

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube