Document

दिल थाम कर बैठिए, इस साल फिर भिड़ेगा भारत-पाकिस्तान, जय शाह ने कर दिया ऐलान

[ad_1]

kips1025

IND vs PAK: क्रिकेट के दिवानों दिल थाम लो क्योंकि एक बार फिर से महाजंग लौट रहा है। एक बार फिर से महामुकाबला खेला जाएगा। इस जंग में भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने होगी। मौका होगा एशिया कप का। एशिया कप 2023 सितंबर में खेला जाना है। गुरुवार को एशियन क्रिकेट काउंसिल ने बड़ा ऐलान करते हुए टूर्नामेंट के फॉर्मेट और ग्रुप्स का ऐलान कर दिया।

एशिया कप का शेड्यूल हुआ जारी

जय शाह ने ट्वीट कर अगले दो साल का शेड्यूल जारी किया है। एशिया कप में कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी और इन टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। बड़ी खबर ये है कि भारत और पाकिस्तान की टीमें एक ही ग्रुप में हैं। यानी की मैच पक्का है। यह टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा। इसके बाद टीम इंडिया की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप भी खेला जाना है।

पाकिस्तान में खेला जाना है एशिया कप?

एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान के पास है। लेकिन अभी ये फैसला नहीं हुआ है कि भारतीय टीम पाकिस्तान खेलने जाएगी या नहीं? बता दें कि बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ही कुछ समय पहले बयान दिया था कि भारतीय टीम एशिया कप के लिए पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाएगी।

एक ग्रुप में है भारत-पाकिस्तान

शेड्यूल में भारत और पाकिस्तान को ग्रुप 1 में रखा गया है। इसी ग्रुप में श्रीलंका की टीम भी है। वहीं ग्रुप 2 में अफगानिस्तान, बांग्लादेश की टीम है और इसमें एक क्वालिफायर टीम भी शामिल होंगी। लीग स्टेज में कुल 6 मैच खेले जाएंगे। दोनों ग्रुप से दो-दो टीम सेमीफाइनल में जाएगी। सेमीफाइनल में 4 टीमों के बीच राउंड रॉबिन फॉर्मेट के तहत कुल 6 मैच खेले जाएंगे। इसके बाद दो टीमें फाइनल में पहुंचेगी और उनके बीच ही खिताबी मुकाबला खेला जाएगा।

 

 



[ad_2]

Source link

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube