[ad_1]
AUS vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियन बैटर ने तबाही मचा दी है। तीसरे टेस्ट में उस्मान ख्वाजा ने शानदार शतक लगाया है। पारी की शुरुवात करने आए ख्वाजा ने मैच के दूसरे दिन अपने टेस्ट करियर का 13वां शतक लगाया है।
We are watching a modern-day legend!
Century No.30 for Steve Smith! #PlayOfTheDay#AUSvSA | @nrmainsurance pic.twitter.com/hl5Qu5xR6F
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 5, 2023
और पढ़िए – शतक ठोक उस्मान ख्वाजा ने दिखाए डांस मूव, जिम में करते थे प्रैक्टिस, देखें Video
स्टीव स्मिथ ने लगाया 30वां शतक
स्टीव स्मिथ ने भी शानदार शतक लगा दिया यह उनके टेस्ट करियर का 30वां शतक है। उस्मान ख्वाजा के साथ मिलकर स्मिथ ने बड़ी साझेदारी की। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर टी तक 400 के करीब पहुंच गया है। उस्मान ख्वाजा अभी भी 172 रनों पर नबाद हैं। जबकि स्मिथ 104 रन बनाकर आउट हो गए।
हेडन से निकले आगे
अपने 93 टेस्ट में स्मिथ ऑस्ट्रेलिया की ओर से पांचवे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। वह मैथ्यू हेडन से आगे निकल गए हैं। हेडन ने अपने टेस्ट करियर में 103 मैच में 50.73 की औसत और 30 शतकों के मदद से 8,625 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया में स्मिथ से ज्यादा टेस्ट रन सिर्फ रिकी पोंटिंग (13,378), एलन बॉर्डर (11,174), स्टीव वॉ (10,927) और माइकल क्लार्क (8,643) ने बनाए हैं।
और पढ़िए – ‘फेरारी की सवारी…’, उमरान मलिक को डेल स्टेन ने दिया था ये गुरुमंत्र
टेस्ट शतक की बात करें तो स्मिथ के 30 टेस्ट शतक हो गए हैं। रिकी पोंटिंग के 41 शतक हैं। स्टीव वॉ के नाम 32 टेस्ट शतक हैं। बता दें की टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। सचिन के कुल 51 टेस्ट शतक हैं।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
[ad_2]
Source link