Document

शराब पीकर ईंट से साढ़ू के सिर पर किया वार,घायल व्‍यक्ति की पीजीआई में मौत

प्रजासत्ता । पुलिस थाना गगरेट के तहत गांव चलेट में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां शराब के नशे में एक पिता ने अपनी ही मासूम बच्ची का कत्ल कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार रविंद्र कुमार वार्ड तीन गांव चलेट निवासी ने रात को शराब के नशे में घर में पहले खूब झगड़ा किया फिर अपने आप को उसी कमरे में बंद कर लिया, जिसमें ये दंपती रहता था। लड़ाई के दौरान शराबी पति ने ढाई साल की बच्ची और पत्‍नी के सिर लोहे की रॉड से हमला कर दिया, जिससे बच्ची ने देर रात ही दम तोड़ दिया व पत्नी गंभीर रूप से घायल होने से बेहोश पड़ी रही। घटना की जानकारी लोगों को सुबह मिली जब घर का दरवाजा न खुला तो फिर लोगों ने जोर से दरवाजे को धक्का देकर तोड़ा तो देखा कि फर्श पर ढाई साल की बच्ची और उसकी पत्नी पड़ी हुई थीं। स्थानीय लोगों ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी। पति और पत्नी के झगड़े में लड़ाई इस हद तक बढ़ जाएगी इसका अंदाज़ा शायद किसी को न था। इस लड़ाई में इस व्यक्ति की पत्नी को भी गम्भीर चोट आई है उसे जिला मुख्यालय स्थित अस्‍पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। पुलिस को पूरे घटनाक्रम की जानकारी मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है। ढाई वर्षीय बच्ची का शव कब्जे में लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। एसपी ऊना अर्जित सेन ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच चल रही है।

प्रजासत्ता | कांगड़ा
कांगड़ा के धर्मशाला हत्या का एक सनसनीखेज मामले सामने आया है| जहाँ एक शख्‍स ने शराब पीकर ईंट से साढ़ू के सिर पर वार कर दिया जिसमे घायल व्‍यक्ति की पीजीआई ले जाते वक्‍त मौत हो गई| जानकारी के अनुसार, शराब के नशे में दोनों के बीच झगड़ा हुआ था|

kips1025

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार थाना धर्मशाला के अंतर्गत पप्पू राम पुत्र बेमडू राम निवासी गांव सल्ली डाकखाना सल्ली तहसील शाहपुर जिला कांगड़ा ने थाना धर्मशाला में बयान दर्ज करवाया था कि वह मेहनत मजदूरी करता है और आजकल धर्मशाला कचहरी अड्डा के पास किराए का कमरा लेकर रहता है| उसने बताया कि वह 15 फरवरी को अपने जीजा कुलदीप सिंह, राजकुमार, निसार निवासी जम्मू एवं दीपक कुमार पुत्र सुरेश कुमार के साथ दिन के समय शाहपुर के तत्तवाणी घूमने गए थे|

शाम को वापस आते वक्‍त उन्होंने शराब पी| उसके बाद रास्ते में राजकुमार एवं इसके साढ़ू दीपक कुमार की आपस में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई| उस वक्‍त बीच-बचाव कर मामले को शांत करवा दिया गया था| धर्मशाला पहुंचने पर दीपक कुमार ने दोबारा राजकुमार के साथ लड़ाई-झगड़ा किया| इस दौरान दीपक ने राजकुमार को सिर पर ईंट मार दी, जिससे उसे गंभीर चोट आई|डॉक्टरों ने उसकी स्थिति को देखते हुए पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया|

थाना धर्मशाला में दीपक कुमार पुत्र सुरेश कुमार निवासी रेहलू तहसील शाहपुर जिला कांगड़ा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया| सूचना के मुताबिक राजकुमार उपरोक्त की पीजीआई चंडीगढ़ ले जाते समय रास्ते में मृत्यु हो गई| एसपी (कांगड़ा) विमुक्त रंजन ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि इस संबंध में जांच चल रही है|

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube