ट्रक ऑपरेटरों की घेराबंदी के बाद विधायक होशियार सिंह ने बीते दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हुए बयान को से नाराज़ ट्रक ऑपरेटरों ने देहरा के
विधायक होशियार सिंह का दाड़लाघाट में घेराव किया।
दरअसल देहरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक होशियार सिंह को एक निजी चैनल को इंटरव्य देते हुए कहा कि प्रदेश में बंद हुए सीमेंट उद्योग के लिए ट्रांसपोर्टरों को जिम्मेदार है। उन्होंने कहा था की ये सब ट्रांसपोर्ट यूनियन की मनमानी चलते हुए है। ऐसे में जब मंगलवार को विधायक का काफिला देहरा से शिमला की और जा रहा था तो दाड़लाघाट में ट्रक ऑपरेटरों ने उनका घेराव करते हुए उनके खिलाफ प्रदर्शन किया। ट्रक ऑपरेटरों का हुजूम देख देहरा के विधायक होशियार सिंह ने भी अपने बयान के लिए उनसे माफी मांगी।
बाघल लैण्डलूजर के पूर्व प्रधान रामकृष्ण शर्मा ने कहा कि देहरा के विधायक होशियार सिंह का एक बयान बीते दिनों खूब वायरल हुआ। जिसमें उन्होंने कहा था कि हिमाचल के ट्रक ऑपरेटर उद्योगपतियों को लूटते हैं। जहां 25 रुपये किराया बनता है, वहां 70 रुपये लेते हैं और उद्योगपतियों को यहां से पलायन करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि विधायक का ये बयान बेतुका था। इसी को लेकर दाड़लाघाट के ट्रक ऑपरेटरों में उनके प्रति काफी रोष था। ट्रक ऑपरेटर आक्रोश रैली निकाल रहे थे, इसी दौरान विधायक का घेराव हुआ। घेराबंदी के बाद विधायक ने माफी मांगी और आश्वासन देते हुए कहा कि वे ऑपरेटरों की आवाज को विधानसभा में उठाएंगे।