प्रजासत्ता ब्यूरो।
हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार के कैबिनेट मंत्रियों (Cabinet Ministers) को अभी भी अपने पोर्टफोलियो (Portfolio) का इंतजार है। उम्मीद है आज देर शाम तक मंत्रियों को उनके विभाग दे दिए जाएंगे।
इससे पहले बुधवार को सुक्खू सरकार ने एक अधिसूचना जारी कर स्वास्थ्य, पीडब्ल्यूडी (PWD) और सूचना एवं जन संपर्क विभाग रहेगा का कार्यभार अपने पास ही रखा है। हालांकि इसके साथ सीपीएस संजय अवस्थी (CPS Sanjay Awasthi) को सीएम के साथ अटैच किया गया है।
प्रदेश सरकार की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना के अनुसार संजय अवस्थी को सूचना एंव जनसंपर्क विभाग, लोक निर्माण विभाग और स्वास्थ्य विभाग का जिम्मा दिया गया है। इससे स्पष्ट है कि सीएम के पास ही लोक निर्माण विभाग और स्वास्थ्य विभाग रहेगा।