Document

उफ्फ ये किस्मत! बल्लेबाज के पैर और कंधे से टकराकर हवा में उछली गेंद, टप्पा पड़ते ही स्टंप में घुसी, देखें वीडियो

[ad_1]

kips1025

Brisbane Heat vs Perth Scorchers: ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बिग बैश लीग 2022-23 का आज 37वां मुकाबला है। इस मैच में ब्रिसबेन हीट बनाम पर्थ स्कॉचर्स की टीमें आमने-सामने हैं। मैच में टॉस हारने के बाद ब्रिसबेन हीट ने पहले बल्लेबाजी की और पर्थ स्कॉचर्स के सामने 155 रनों का लक्ष्य रखा। ब्रिसबेन हीट की पारी की जोश ब्राउन ने धमाकेदार शुरुआत की थी और एक शानदार छक्का भी मारा था हालांकि वे बदकिस्मत रहे और बुरी तरह आउट हो गए। उनका विकेट देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे।

जोश ब्राउन की खराब किस्मत

दरअसल टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी ब्रिसबेन हीट के ओपनर जोश ब्राउन ने आते ही एक छक्का और चौका जड़ दिया। वे शानदार लय में नजर आ रहे थे कि अचानक चौथे ओवर में बेहरनऑफ आए। उन्होंने शुरू से ही जोश को परेशान किया वहीं उनकी पांचवी गेंद को जोश पड़ नहीं पाए और गेंद उनके पैर और कंघे से टकराकर सीधे मैदान पर गिरी। वहीं इसके बाद बॉल स्टंप में घुस गई और जोश आउट हो गए। इस विकेट को देखकर हर कोई हैरान रह गया और जोश को भी अपनी खराब किस्मत पर भरोसा नहीं हुआ।

ब्रिसबेन हीट बनाम पर्थ स्कॉचर्स लाइव स्कोर

अगर मैच की बात करें तो ब्रिसबेन हीट ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए जिसका पीछा करते हुए पर्थ स्कॉचर्स ने 10 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 76 रन बना लिए हैं। वहीं एरोन हॉर्डी और जोश इंग्लिश स्ट्राइक पर मौजूद हैं।

ब्रिस्बेन हीट प्लेइंग 11

उस्मान ख्वाजा (कप्तान), जोश ब्राउन, मारनस लाबुशेन, मैट रेनशॉ, जिमी पीरसन (विकेटकीपर), मैक्स ब्रायंट, रॉस व्हाइटली, माइकल नेसर, जेवियर बार्टलेट, मैथ्यू कुह्नमैन, स्पेंसर जॉनसन

पर्थ स्कॉचर्स प्लेइंग 11

कैमरन बैनक्रॉफ्ट, स्टीफन एस्किनाज़ी, आरोन हार्डी, जोश इंगलिस (wk), एश्टन टर्नर (c), निक हॉब्सन, एश्टन एगर, मैथ्यू केली, एंड्रयू टाय, जेसन बेहरेनडॉर्फ, पीटर हैट्ज़ोग्लू



[ad_2]

Source link

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube