[ad_1]
Men’s ODI Batting Rankings: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार को वनडे बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग जारी की है। इस रैंकिग के अनुसार, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को जबरदस्त फायदा हुआ है। अब विराट 2 स्थान के उछाल के साथ छठे नंबर पर आ गए हैं।
🔹 Australia’s star performers make big gains ⬆️
🔹 Indian players rewarded 👏Some big movements in the @MRFWorldwide ICC Men’s Player Rankings this week 📈https://t.co/N1jZSShD8a
— ICC (@ICC) January 11, 2023
रोहित शर्मा 8वें नंबर पर आ गए हैं
ताजा रैंकिंग में रोहित शर्मा को भी एक रैंक का फायदा हुआ वह 715 रेटिंग पॉइंट्स के साथ 8वें नंबर पर पहुंच गए हैं। इस लिस्ट में पाकिस्तान के बाबर आजम 891 पॉइंट्स के साथ टॉप पर बने हुए हैं।
विराट को मिला शतक का फायदा
आपको बता दें कि टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने एक दिन पहले मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ 113 रनों की शतकीय पारी खेली थी। जिसका फायदा उन्हें इस रैंकिग में मिला है।
Men’s ODI Batting Rankings टॉप पांच बल्लेबाज
बाबर आजम- 891
रॉसी वेन डर डुसेन- 766
इमाम उल हक- 764
डी कॉक- 759
डेविड वार्नर- 747
[ad_2]
Source link