Document

ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया का ऐलान, पृथ्वी शॉ की वापसी, रवींद्र जडेजा पर बीसीसीआई ने दिया बड़ा अपडेट

[ad_1]

kips1025

नई दिल्ली: बीसीसीआई ने शुक्रवार को भारत के न्यूजीलैंड दौरे और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया। बोर्ड ने कहा कि केएल राहुल और अक्षर पटेल पारिवारिक कारणों से न्यूजीलैंड होम सीरीज के लिए अनुपलब्ध रहेंगे। दूसरी ओर बोर्ड ने रवींद्र जडेजा को लेकर भी अपडेट दिया। बीसीसीआई ने कहा- रवींद्र जडेजा का टीम में शामिल होना फिटनेस पर निर्भर करेगा। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज में पृथ्वी शॉ की वापसी हो गई है। वहीं भारत की टेस्ट टीम में पहली बार सूर्यकुमार यादव शामिल किए गए हैं। सूर्या ने अब तक टेस्ट डेब्यू नहीं किया है।

ये होगा शेड्यूल

भारत न्यूजीलैंड के बीच 18 जनवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। दूसरा मैच 22 जनवरी और तीसरा मुकाबला 24 जनवरी को खेला जाएगा। इसके बाद 27 जनवरी से तीन मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत होगी। 1 फरवरी तक चलने वाली सीरीज के बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फरवरी-मार्च में चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। 9 फरवरी से लेकर 13 मार्च तक ये सीरीज चलेगी।

ऑस्ट्रेलिया के लिए दो टेस्ट के लिए भारत की टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव

NZ T20I के लिए भारत की टीम:

हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, पृथ्वी शॉ, मुकेश कुमार

न्यूजीलैंड वनडे के लिए भारत की टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (wk), हार्दिक पांड्या (vc), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक



[ad_2]

Source link

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube