– पांच गांव सिमसा ,कन्याल, छियाल, मढ़ी, रांगडी में किसी भी तरह का शोर,ऊंची आवाज़ में गाना बजाना व मिट्टी खुदाई पर प्रतिबंध
सोनू वर्धन।मनाली
प्रख्यात पर्यटन नगरी मनाली में चली आ रही पारंपरिक परंपरा के अनुसार एक माह के लिऐ घाटी के पांच गांव सिमसा ,कन्याल, छियाल, मढ़ी, रांगडी में किसी भी तरह का शोर,ऊंची आवाज़ में गाना बजाना व मिट्टी खुदाइ पर प्रतिबंध रहेगा।
मंदिर कमेटी कारदार युवराज ने जानकारी देते हुए कहा कि सदियों चली आ रही परंपरा के अनुसार सम्पूर्ण माघ महीना दिनांक 14/01/2023 से 13/02/2023 फाल्गुन तक भगवान कार्तिकेय जी के कपाट बंद रहेंगे जिस कारण हर वर्ष की भांति पांच गांव सिमसा ,कन्याल, छियाल, मढ़ी, रांगडी में किसी भी तरह का शोर,ऊंची आवाज़ में गाना बजाना व मिट्टी खुदाइ पर प्रतिबंध रहता है ।
उन्होंने बताया कि जैसे हर वर्ष इस देव परम्परा का निर्वहन समस्त हारियानो द्वारा सदियों से किया जा रहा है,आगे भी समस्त हरियान सदियों से चली आ रही परंपरा को कायम रखने में अपना सहयोग देंगे।
उन्होंने पर्यटन वायवसायियों से भी इस प्राचीन परंपरा को कायम रखने में सहयोग देने के लिऐ आग्रह किया है।