शिमला।
हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने पहला बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। 13 आईएएस और नौ एचएएस अधिकारी बदले गए हैं, जबकि चार एचएएस अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। कई एसडीएम भी तब्दील किये गए हैं। इन तबादला आदेशों को लेकर मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने रविवार शाम को अधिसूचना जारी की है।
आईएएस अधिकारियों के तबादला आदेशों के मुताबिक प्रियांशु मंडल को सचिव ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, प्रदीप कुमार ठाकुर को एससी, ओबीसी व अल्पसंख्यक विभाग का निदेशक, अनुराग चंद्र को नगर निगम धर्मशाला का आयुक्त, अमित कुमार को निदेशक कार्मिक, वित्त और पावर कारपोरेशन लगाया गया है। इसी तरह आईएएस अधिकारी जतिन लाल को प्रबंध निदेशक कौशल विकास निगम, गंधर्व राठौर को सेंटलमेंट ऑफिसर कांगड़ा मंडल, सौरभ जस्सल को अतिरिक्त उपायुक्त कांगड़ा, निधि चंदेल को अतिरिक्त उपायुक्त बिलासपुर, महेंद्र पाल गुज्जर को अतिरिक्त उपायुक्त मंडी, दिव्यांशु सिंघल को एसडीएम नालागढ़, ओम कांत ठाकुर को एसडीएम करसोग, अभिषेक कुमार गर्ग को एसडीएम बिलासपुर और गुरसिमर सिंह को एसडीएम नूरपुर लगाया गया है।
वहीं स्थानांतरित एचएएस अधिकारियों में घनश्याम चंद को निदेशक प्रारंभिक शिक्षा, वीरेंद्र शर्मा को सचिव राज्य खाद्य आयोग, डॉ. (मेजर रिटा.) विशाल शर्मा को अतिरिक्त निदेशक मेडिकल एजूकेशन एवं रिसर्च, विवेक महाजन को कार्यकारी निदेशक एचआरटीसी, अनिल कुमार भारद्वाज को सहायक आयुक्त (प्रोटोकाल) परवाणू, रामेश्वर दास को अस्सिटेंट सेटलमेंट ऑफिसर अर्की सोलन, कृष्ण कुमार शर्मा को एसडीएम जोगिंद्रनगर, अपराजिता चंदेल को एसडीएम नादौन, गुंजीत सिंह चीमा को एसडीएम पावंटा साहिब सिरमौर लगाया गया है।
इसके अलावा एचएएस अधिकारियों में अतिरिक्त आयुक्त परिवहन हमीश नेगी को स्टेट ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी के सचिव का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। इसी तरह अजीत कुमार भारद्वाज को सर्व शिक्षा अभियान व राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्टर का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। वरिंदर शर्मा को ऊना के एसडीएम औऱ मनोज कुमार-4 को मंडी नगर निगम के संयुक्त निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है।