[ad_1]
Babar Azam Scandal: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी और कप्तान बाबर आजम के लिए परेशानियों का दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। पाकिस्तान की सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड और फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ करारी हार झेलने के बाद उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच वे एक और बड़ी परेशानी में फंस गए हैं जहां से निकलना उनके लिए मुश्किल है। दरअसल बाबर के निजी चैट और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसके साथ ही उनके ऊपर आरोप लगाया जा रहा है कि साथी खिलाड़ी की गर्लफ्रेंड के साथ उनका अफेयर था। हालांकि इसे उनके फैंस और दिग्गज क्रिकेटर्स सिरे से खारिज कर रहे हैं और बाबर के समर्थन में सोशल मीडिया पर जमकर ट्वीट कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर ट्रैंड हुआ #WeStandWithBabar
बाबर आजम के वीडियो लीक होने के बाद जहां एक ओर कुछ लोग उन्हें कप्तानी से हटाने की बात कर रहे हैं वहीं दूसरी और एक बड़ी संख्या में उनके फैंस और दिग्गज क्रिकेटर्स उनके समर्थन में ट्वीट और फोटो शेयर कर रहे हैं। फैंस द्वारा इन आरोपों को गलत ठहराया जा रहा है। फैंस ने दावा किया है कि यह उनकी छवि खराब करने के लिए बाबर के खिलाफ एक साजिश है।
Let’s Back our Team And Our Captain. If it weren’t for Babar Azam, we wouldn’t have witnessed moments like these in the video. Beautiful video full of good moments under his Captaincy 👏💯. #IStandWithBabarAzam #BabarAzam𓃵 #StayStrongBabarAzam pic.twitter.com/ppOsKugWgM
— Shaharyar Ejaz 🏏 (@SharyOfficial) January 16, 2023
इसी के साथ ट्विटर पर #WeStandWithBabar और #StayStrongerBabarAzam जैसे हैशटैग भी ट्रेंड होने लगा है। वहीं कुछ अन्य लोगों का यह भी कहना है कि, वीडियो को मॉर्फ किया गया है और स्टार बल्लेबाज के खिलाफ झूठ नहीं फैलाने का आग्रह भी किया जा रहा है। इसी बीच पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी इमाम-उल-हक और बाबर के दोस्त ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी डीपी चेंज कर ली है। उन्होंने अपनी प्रोफाइल में बाबर आजम का फोटो लगाया है।
Please stop this campaign against your national team captain, don’t stoop so low. You’re not supposed to share pictures without approval anyway. Babar Azam is one of the best players ever produced by Pakistan and this will not only damage him but also Pakistan cricket 🙏🏼
— Farid Khan (@_FaridKhan) January 15, 2023
A friend in need is a friend indeed.
Imam ❤#staystrongbabarazam#WeStandWithBabar#BabarAzam𓃵 #Imamulhaq pic.twitter.com/hCGmAwEj1n— Yaseen khan (@Muhamma55451624) January 17, 2023
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये वीडियो
दरअसल रविवार की देर रात इंस्टाग्राम पर ईशा राजपूत नाम के हैंडल से कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर किए गए और दावा किया गया कि इसमें जो शख्स नजर आ रहा है वह पाकिस्तान का कप्तान बाबर आजम ही है। इन तस्वीरों और वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया है कि तुमने जो किया, तुमको वही मिले। इस वीडियो में बाबर को अपने साथी खिलाड़ी की गर्लफ्रेंड के साथ आपत्तिजनक बाते करते बताया जा रहा है और वीडियो की माने तो बाबर ये भी कहते हैं कि अगर वह उनके साथ बातचीत जारी रखती हैं तो टीम में उनके ब्वायफ्रेंड की जगह बनी रहेगी। हालांकि इन दावों पर बाबर आजम का कोई भी रियेक्शन अभी तक नहीं आया है।
[ad_2]
Source link