[ad_1]
नई दिल्ली: भारत-न्यूजीलैंड के बीच शनिवार को रायपुर में खेले गए दूसरे वनडे में टीम इंडिया ने 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले दो मैच जीतकर श्रंखला भी अपने नाम कर ली है। रायपुर में खेले गए इस मुकाबले में दर्शकों का हुजूम उमड़ पड़ा। अपने फेवरेट क्रिकेटर्स का बेसब्री से इंतजार कर रहे रायपुर के दर्शकों को भारतीय टीम के गेंदबाजों के बाद रोहित शर्मा और शुभमन गिल की शानदार पारी ने एंटरटेन किया। क्रिकेटप्रेमियों से लबरेज इस माहौल को देख न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर ग्रांट इलियट गदगद हो गए। उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें हजारों दर्शक टीम इंडिया को चीयर करते नजर आ रहे हैं।
क्या नजारा है, रायपुर…
इस वीडियो को शेयर कर इलियट ने लिखा- दुनिया का 5वां सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम में इसकी पूरी कैपेसिटी के साथ मोबाइल लाइट जलती है। क्या नजारा है, रायपुर…हालांकि इलियट ने एक गलती कर दी। रायपुर का क्रिकेट स्टेडियम दुनिया का पांचवां नहीं, बल्कि चौथा सबसे बड़ा स्टेडियम है। जानकारी के अनुसार, शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की क्षमता लगभग 50,000 है जो इसे भारत का तीसरा सबसे बड़ा और दुनिया का चौथा सबसे बड़ा स्टेडियम बनाता है।
5th largest cricket stadium in the world and at capacity with the mobile lights on. What a sight, Raipur. 🤩 #INDvsNZ pic.twitter.com/fG22w5JCz4
— Grant Elliott (@grantelliottnz) January 21, 2023
वीर नारायण सिंह बिंझवार के नाम पर बनाया गया है स्टेडियम
रायपुर के इस शानदार क्रिकेट स्टेडियम का नाम वीर नारायण सिंह बिंझवार के नाम पर रखा गया है। सोनाखान के जमींदार ने छत्तीसगढ़ राज्य में भारत की स्वतंत्रता के लिए 1857 के युद्ध का नेतृत्व किया था। 2008 में निर्मित यह स्टेडियम अतीत में आईपीएल के 2013 और 2015 संस्करणों के दौरान दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए एक घरेलू स्थल के रूप में रहा है। जिसमें सीएलटी20 के आठ मैचों की मेजबानी भी शामिल है।
[ad_2]
Source link