Document

गेंदबाजी में धमाल मचाने वाले रवींद्र जडेजा का बल्लेबाजी में ऐसा रहा हाल, टीम को मिली हार

[ad_1]

kips1025

Ranji Trophy: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए तैयारियों में जुट गए हैं, रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र की तरफ से खेलते हुए उन्होंने तमिलनाडु के खिलाब बॉलिंग में शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन बैटिंग में जडेजा ज्यादा कुछ नहीं कर पाए, जिसके चलते उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा।

पहली पारी में 15 दूसरी पारी में 25 पर आउट

जडेजा ने बॉलिंग में तो सात विकेट निकाले, लेकिन बैटिंग में ज्यादा कुछ नहीं कर पाए, जडेजा ने पहली पारी में 15 रन बनाए, जडेजा ने 23 गेंदों में 3 चौके ठोके। उन्हें बाबा अपराजित ने एलबीडब्ल्यू कर पवेलियन भेजा। जबकि दूसरी पारी में रवींद्र जडेजा 25 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने 36 गेंदों में 25 रन बनाए, इस दौरान जडेजा ने केवल दो चौके मारे, दूसरी पारी में उन्हें अजित राम ने बाबा अपराजित के हाथों कैच करा दिया।

मैच में जडेजा ने निकाले 8 विकेट

वहीं दोनों पारियों भले ही जडेजा का बल्ला ज्यादा कुछ खास नहीं कर पाया हो, लेकिन उन्होंने मैच में शानदार बॉलिंग की, जडेजा ने दोनों पारियों में 8 विकेट निकाले, उन्होंने तमिलनाडु के खिलाफ पारी में 1 विकेट और दूसरी पारी में 7 विकेट निकाले। जडेजा ने 17.1 ओवर में 53 रन देकर 7 विकेट चटका डाले, इस दौरान उन्होंने 3 मेडन भी निकाले।

सौराष्ट्र को करना पड़ा हार का सामना

वही मैच में रविंद्र जडेजा बतौर कप्तान सौराष्ट्र की तरफ से खेले थे, लेकिन उनकी टीम को तमिलनाडु के हाथों 59 रनों से हार का सामना करना पड़ा। बता दें कि चोट के बाद रविंद्र जडेजा मैदान पर वापसी तो कर चुके हैं, लेकिन वह अपनी पुरानी लय पाने के लिए लगातार मेहनत कर रहे हैं। चोट के चलते रवींद्र जडेजा टी-20 विश्वकप से भी बाहर हो गए थे।



[ad_2]

Source link

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube