[ad_1]
नई दिल्ली: भारत-न्यूजीलैंड के बीच रांची में खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी पत्नी साक्षी के साथ मैच देखने पहुंचे। धोनी की मौजूदगी ने इस मैच को खास बना दिया। इससे एक दिन पहले वह अचानक टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम पहुंच गए थे। अपने आइडल धोनी से मिलकर गदगद हुए विकेटकीपर ईशान किशन ने उनके सामने अपनी शानदार फील्डिंग का नजारा पेश कर महफिल लूट ली।
रॉकेट थ्रो से माइकल ब्रेसवेल को किया आउट
ये नजाारा 18वें ओवर में देखने को मिला। अर्शदीप सिंह ने डेरिल मिशेल को गेंद डाली तो, बल्लेबाज ने इसे टक कर एक रन चुराने की कोशिश की, लेकिन बॉल उनके पैड पर लगकर लेग स्लिप की ओर चली गई। इधर विकेट के पीछे से ईशान किशन ने दौड़ लगा दी। ईशान तेजी से दौड़े और ग्लव्स उतारकर विकेट पर ऐसा रॉकेट थ्रो मारा कि इससे पहले माइकल ब्रेसवेल क्रीज तक पहुंच पाते, बॉल ने गिल्लियां बिखेर दीं। ईशान के इस रॉकेट थ्रो ने धोनी के सामने धोनी की ही फील्डिंग की याद दिला दी। धोनी विकेटकीपिंग करते हुए अपनी रॉकेट थ्रो से गिल्लियां उड़ाते नजर आते थे।
Wonderfully done by Ishan Kishan though! 🤩#INDvNZ pic.twitter.com/Tyo973PzBl
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) January 27, 2023
अर्शदीप ने लास्ट ओवर में लुटाए 27 रन
बहरहाल, टीम इंडिया ने भले ही 15 ओवर तक कीवी टीम को रोकने की कोशिश की हो, लेकिन आखिरी ओवरों में भारतीय टीम मात खा गई। अर्शदीप सिंह ने 20वें ओवर में एक नो बॉल फेंककर कुल 27 रन लुटा डाले। इस तरह कीवी टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 176 रन बना दिए। न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेरिल मिशेल ने 30 गेंदों में 3 चौके-5 छक्के ठोक नाबाद 59 रन जड़े तो वहीं ओपनर डेवोन कॉनवे ने 35 गेंदों में 52 रन कूटे। दोनों बल्लेबाजों की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत कीवी टीम ने बड़ा स्कोर खड़ा किया।
ईशान किशन की शानदार फील्डिंग देखने के लिए यहां क्लिक करें।
[ad_2]
Source link