[ad_1]
IND vs NZ 2nd T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी20 में टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या टॉस हारे और कीवी टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी। न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 99 रन बनाए, जिसका पीछा करते हुए टीम इंडिया ने आखिरी ओवर में मैच जीत लिया। टीम इंडिया के लिए सूर्यकुमार यादव ने 26 रन की मैच जिताऊ पारी खेली। हालांकि एक समय वे चौका मारने के लिए छटपटा रहे थे और आउट भी होते बचे जिसके बाद हार्दिक पांड्या ने उन्हें प्रोत्साहित किया।
आखिरी ओवर में हार्दिक पांड्या ने सूर्या को किया प्रोत्साहित
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया दूसरा टी20 काफी रोमांचक रहा। इस मैच में अंतिम गेंद से पहले तक ये भी तय नहीं हो पा रहा था कि मैच कौन जीतेगा। मैच का आखिरी ओवर काफी रोमांचक रहा। टीम को जीत के लिए सिर्फ 6 रन चाहिए थे। जिसमें पहली गेंद पर सिंगल आने के बाद सूर्यकुमार यादव ने गेंद को मिस कर दिया। इसके बाद सूर्या काफी परेशान लग रहे थे और ऐसे में हार्दिक उनके पास गए और कहा कि ‘ सूर्या तू मार, जो होगा देख लेंगे। इसके बाद हालांकि उन्होंने एक सिंगल लिया लेकिन वह प्रोत्साहित दिखे और आखिरी गेंद पर उन्होंने चौका मारकर मैच जीता दिया।
🇮🇳 ✌️
हार्दिक बधाई!#INDVsNZT20 #INDvsNZ pic.twitter.com/MMpdwliLot— इन्दरसिंह परमार (@Indersinghsjp) January 29, 2023
विश्वास था कि हम खेल को खत्म कर सकते हैं- हार्दिक पांड्या
वहीं भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा- मुझे हमेशा से विश्वास था कि हम खेल को खत्म कर सकते हैं, लेकिन इसमें काफी देर हो गई। ये सभी खेल पलों के साथ महत्वपूर्ण हैं। आपको घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह दबाव लेने के बजाय स्ट्राइक रोटेट करने के बारे में था। हमने ठीक यही किया। हमने अपने बेसिक्स का पालन किया।
.@surya_14kumar hits the winning runs as #TeamIndia secure a 6-wicket win in Lucknow & level the #INDvNZ T20I series 1️⃣-1️⃣
Scorecard ▶️ https://t.co/p7C0QbPSJs#INDvNZ | @mastercardindia pic.twitter.com/onXTBVc2Wu
— BCCI (@BCCI) January 29, 2023
ये सूर्या का एक अलग ही वर्जन था
प्लेयर ऑफ द मैच सूर्यकुमार यादव ने प्रजेंटेशन के दौरान कहा- आप कह सकते हैं कि ये सूर्या का एक अलग ही वर्जन था। जब मैं बल्लेबाजी के लिए गया तो स्थिति से सामंजस्य बिठाना बहुत महत्वपूर्ण था। वाशिंगटन के आउट होने के बाद किसी एक के लिए खेल को अंत तक ले जाना महत्वपूर्ण था।
[ad_2]
Source link