प्रजासत्ता|
कसौली थाना के तहत नाबालिक से हुए दुराचार के एक मामले दो आरोपियों को 20-20 साल की सजा जबकि एक अन्य आरोपी को 10 साल के कारावास की सजा सुनाई गई है| सोलन की विशेष अदालत ने नाबालिग से दुराचार के एक मामले में 3 युवकों को दोषी ठहराते हुए सजा सुनाई साथ ही जुर्माना भी लगाया है|
अदालत ने आईपीसी की धारा 376(डी) के तहत दो आरोपी रिश्व और करण को सजा सुनाई है ,जबकि एक आरोपी लोकेश को पॉस्को अधिनियम की धारा 4 के तहत सजा सुनाई| न्यायाधीश प्रवीन चौहान ने दोषियों के खिलाफ आरोप साबित होने पर यह सजा सुनाई है|
कोर्ट ने नाबालिग से हुए बलात्कार के दो दोषियों रिश्व और करण को सजा 20 साल 25 हजार जुर्माना तथा एक अन्य दोषी लोकेश को 10 साल की सजा तथा 25 हजार जुर्माना लगाया है| बता दें कि मामला कसौली थाना के अंतर्गत वर्ष 2015 है जब तीनो ने अकेली नाबालिग लड़की के साथ अकेले में दुराचार किया और अपराध छुपाने के लिए लड़की को डराया धमकाया|