[ad_1]
Old film special effects: पठान मूवी में दिखाए स्पेशल इफेक्ट्स की इन दिनों काफी तारीफ हो रही है। इससे पहले बाहुबली हो या फिर शमशेरा कई हिंदी फिल्मों में गजब के स्पेशल इफेक्ट्स दिखाए गए थे। आज कल इन इफेक्ट्स को क्रिएट करने के लिए कई कंपनी और प्रोडक्शन हाउस बन गए हैं। लेकिन आज से करीब 100 साल पहले जब इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की शुरूआत हुई थी तो यह स्पेशल इफेक्ट्स कैसे किए जाते थे आइए आपको एक वीडियो के माध्यम से दिखाते हैं।
सीन बंद स्टूडियो में होते थे शूट
पहाड़ पर चढ़ना हो या किसी मूवी में रेलगाड़ी के सीन में उससे निकलता धुंआ दिखाना हो पहले अधिकांश स्पेशल इफेक्ट्स के सीन बंद स्टूडियो में ही शूट होते थे। पहले हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से भी कई लोग हमारे यहां आकर काम किया करते थे। इसी को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाया गया है कि किस तरह इन स्पेशल इफेक्टों को क्रिएट किया जाता था।
How special effects were done in the past pic.twitter.com/v4A1QfAtiS
— Historic Vids (@historyinmemes) January 30, 2023
कैमरे को उल्टा किया तो लगता था पहाड़ चढ़ रहा अभिनेता
वायरल वीडियो में रेलगाड़ी के धुंए के लिए स्टेल के स्टैंड पर कुछ ज्वलशील पदार्थ डालकर धुंआ निकालते हुए दिख रहा है। वहीं, पहाड़ पर चढ़ने के सीन के लिए कैमरा को उल्टा कर उसका पिक्चराइजेशन किया गया। इस वीडियो पर अब तक 491.8K views हो चुके हैं। 23.1K लोग इसे लाइक कर चुके हैं। नेटिजन्स इस वीडियो को बेहद क्रियोसिटी के साथ देख रहे हैं। वीडियो को अपने दोस्तों में शेयर कर रहे हैं।
[ad_2]
Source link