[ad_1]
नई दिल्ली: रविवार को टीम इंडिया की बेटियों ने इनॉग्रल अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रचा है। इसके एक दिन बाद भारत की सीनियर खिलाड़ियों ने वेस्ट इंडीज को करारी शिकस्त दे डाली। साउथ अफ्रीका में खेली जा रही टी-20 ट्राय सीरीज के छठे मैच में सोमवार को टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की। इस मैच में भारतीय गेंदबाज दीप्ति शर्मा ने अपनी घातक गेंदबाजी से कहर बरपा दिया। दीप्ति ने चौथे ओवर की दो गेंदों पर विंडीज की विकेटकीपर रशादा विलियम्स और शेमेन कैम्पबेल को बोल्ड कर अपना जलवा दिखा दिया।
4 ओवर में महज 11 रन देकर 3 विकेट चटकाए
दो गेंदों में दो विकेट चटका चुकीं दीप्ति ने बल्लेबाजों को बता दिया कि वे आज किस मूड में हैं। उनकी घातक गेंदबाजी का सामना करने में वेस्ट इंडीज की बल्लेबाजों के पसीने छूट गए। दीप्ति ने इसके बाद शाबिका गजनबी को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस स्टार ने इस मैच में 4 ओवर में महज 11 रन देकर 3 विकेट चटकाए। खास बात यह है कि इसमें दो मेडिन ओवर शामिल थे। दीप्ति के साथ ही पूजा वस्त्राकर ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट चटकाए। वहीं राजेश्वरी गायकवाड ने एक विकेट झटका। टीम इंडिया की घातक गेंदबाजी के आगे विंडीज की टीम 20 ओवर में 94 रन ही बना सकी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने महज 13.5 ओवर में ही 8 विकेट से मुकाबला जीत लिया। भारतीय बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 39 गेंदों में 5 चौके ठोक नाबाद 42 रन जड़े। वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 23 गेंदों में 4 चौके जमाकर 32 रन बनाए।
India are hitting fine form ahead of the #T20WorldCup 👀
📝 Scorecard: https://t.co/8uah14DsMR pic.twitter.com/hjK4wmPlO5
— ICC (@ICC) January 30, 2023
.@Deepti_Sharma06 bagged the Player of the Match award for her economical three-wicket haul as #TeamIndia continue their winning run in the Tri-Series with an 8️⃣-wicket win over West Indies 👏🏻👏🏻
Scorecard ▶️ https://t.co/DZU57GhavB #WIvIND pic.twitter.com/4ZJeT7kjM1
— BCCI Women (@BCCIWomen) January 30, 2023
100 के आंकड़े से 5 विकेट दूर
दीप्ति शर्मा के नाम इन तीन विकटों के साथ वुमंस टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 95 विकेट दर्ज हो गए हैं। दीप्ति ने 86 मैचों में 95 विकेट चटकाए हैं। वह अब 100 के आंकड़े से महज 5 विकेट दूर हैं। दीप्ति शर्मा 100 विकेट का आंकड़ा छूते ही टी-20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लेने वाली पहली भारतीय गेंदबाज बन जाएंगी। अभी पूनम यादव भारतीय गेंदबाजों में टॉप पर हैं। पूनम ने 72 मैचों में 98 विकेट चटका थे। दीप्ति 4 विकेट चटकाते ही भारत की नंबर 1 बॉलर बन जाएंगी। महिला टी-20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड वेस्ट इंडीज की गेंदबाज अनीसा मोहम्मद के नाम दर्ज है। अनीसा ने 117 मैचों में 125 विकेट चटकाए थे।
[ad_2]
Source link