[ad_1]
Preity Zinta Birthday: आज बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा का जन्मदिन हैं। प्रीति इंडस्ट्री में सबसे सक्सेसफुल एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल है और इन्हें इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस होने के साथ-साथ सबसे निडर और बेबाक भी माना जाता हैं।
प्रीति ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी है और अपनी एक अलग ही पहचान बनाई हैं। प्रीति का जन्म हिमाचल में हुआ था और आज वह 48 साल की हो चुकी हैं। हिंदी फिल्मों के अलावा प्रीति ने तेलुगू, पंजाबी और अंग्रेजी फिल्मों में भी काम किया है।
फिल्म ‘सोल्जर’ से मिली पहचान
बता दें कि एक्ट्रेस प्रीति जिंटा आज अपना 48वां जन्मदिन मना रही हैं और उनका जन्म 31 जनवरी 1975 को हुआ था। अभिनेत्री ने फिल्म ‘दिल से’ से अपने करियर को शुरू किया और फिल्म ‘सोल्जर’ से उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी एक खास पहचान बनाई।
इस फिल्म में उनके अभिनय को लोगों ने काफी पसंद किया था। साथ ही प्रीति ने ‘चोरी चोरी चुपके चुपके’, ‘दिल चाहता है’, ‘कोई मिल गया’, ‘सलाम नमस्ते’, ‘कल हो ना हो’ और ‘वीर जारा’ जैसी फिल्मों में शानदार कान किया हैं। इतना ही बल्कि प्रीति को उनके बेबाक और निडर अंदाज के लिए भी जाना जाता है।
बता दें कि फिल्म की शूटिंग के दौरान प्रीति जिंटा को अंडरवर्ल्ड से धमकियां भी मिली थी और इस बात का खुलासा उन्होंने खुद कोर्ट में किया, कि उनसे 50 लाख रुपये मांगे गए।
और पढ़िए – Gadar 2: सनी देओल की गदर में आएगा नया मोड़, जानिए क्या हो सकती है स्टोरी
डिंपल गर्ल ने अंडरवर्ल्ड डॉन के खिलाफ दी गवाही
बता दें कि साल 2001 में फिल्म चोरी-चोरी, चुपके-चुपके रिली हुई थी और इस फिल्म में प्रीति जिंटा, रानी मुखर्जी और सलमान खान का लीड रोल रहा था। बताया गया था कि इस फिल्म में हीरा कारोबारी भरत शाह और प्रोड्यूसर नाजिम रिजवी ने पैसा लगाया था, लेकिन ऐसा नहीं था।
हकीकत कुछ और ही थी, इस फिल्म में अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील ने पैसा लगाया था और इस दौर में बॉलीवुड की जानी मानी हस्तियों के पास अंडरवर्ल्ड से फोन आते थे। कथित तौर पर शाहरुख खान, सलमान खान, संजय गुप्ता, महेश मांजरेकर, निर्माता-निर्देशक राकेश रोशन और अन्य कई हस्तियों ने अपने पहले के बयानों को वापस ले लिया था, लेकिन प्रीति ने कोर्ट में गवाही दी थी।
रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कोर्ट में बताया था कि उनसे फोन पर 50 लाख रुपये मांगे जा रहे है और इसलिए प्रीति के इस बयान को कैमरे पर रिकॉर्ड भी किया गया था।
और पढ़िए – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
[ad_2]
Source link