Lost Trailer Release: यामी गौतम की फिल्म ‘लॉस्ट’ का ट्रेलर फाइनली रिलीज हो गया है। इस फिल्म में यामी प्यार, धोखे और राजनीति के बीच उलझती हुई दिखेंगी और उनका किरदार भी बहुत ही अलग होगा। यामी अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर चर्चाओं में हैं और फिल्म में वह लीड रोल निभाएंगी।
जी5 पर रिलीज होने वाली यामी की फिल्म लॉस्ट का लोग बहुत टाइम से इंतजार कर रहे हैं और अब फिल्म का ट्रेलर सामने आ गया है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे यामी अपना किरदार निभाते हुए प्यार, धोखे और राजनीति में उलझी हैं।
जर्नलिस्ट के किरदार में दिखेंगी यामी
फिल्म लॉस्ट में यामी एक जर्नलिस्ट का किरदार निभाती नजर आएंगी। इस फिल्म की कहानी भारत में मिसिंग लोगों की असल कहानी से प्रेरित है। बता दें कि फिल्म में एक खोए हुए लड़के की कहानी है, जो अपनी मौत की पीछे कई राज छोड़ जाता है। इन्हीं राज का पर्दा उठाते हुए यामी फिल्म में अपनी किरदार निभाएंगी। साथ ही फिल्म में यामी अपने दुश्मन भी बढ़ाएंगी, क्योंकि जब वह सच को सामने लाने की कोशिश करती हैं, तो लोग उन्हें मार देने के पीछे पड़ जाते हैं।
लॉस्ट की कहानी सच्ची घटना पर आधारित
फिल्म लॉस्ट के ट्रेलर में साफ देखा जा सकता हैं कि कैसे प्यार से धोखे और राजनीति टारगेट की वजह से एक लड़का गायब हो जाता है और यामी बतौर जर्नलिस्ट का किरदार निभाती हुई सच सामने लाना चाहती है। फिल्म लॉस्ट में सच्ची कहानी को बताया गया है कि कैसे भारत में हर साल 665 लोग गायब होते हैं।
इस 2 मिनट 19 सेकंड के ट्रेलर में डिस्क्लेमर में ये भी बताया गया है कि साल 2019 में आई नेशनल क्राइम ब्यूरो की रिपोर्ट के अनुसार हर दो मिनट में एक इंसान गायब हो जाता है। फिल्म लॉस्ट 16 फरवरी को जी5 पर रिलीज हो रही है और यह सच्ची घटना पर आधारित है।