प्रजासत्ता|
एक मार्च से देश में शुरू हुए कोरोना टीकाकरण के दूसरे चरण के तहत देश में 60 साल से ज्यादा उम्र के लोग वैक्सीन का टीका लगवा रहे हैं। ऐसे में तिब्बत के निर्वासित धर्मगुरु दलाई लामा ने हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में अपने निवास स्थान के पास एक सरकारी अस्पताल में कोविड-19 की पहली वैक्सीन लगवाई।
दलाई लामा ने लोगों से भी इस महामारी से बचने के लिए टीका लगवाने का आग्रह किया। वैक्सीन लगवाने के बाद 85 वर्षीय नोबेल शांति पुरस्कार विजेता दलाई लामा ने केंद्र और राज्य सरकारों को धर्मशाला के जोनल अस्पताल में कोविड वैक्सीन लेने की सुविधा के लिए धन्यवाद दिया।