[ad_1]
IND vs AUS Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज का आयोजन 9 फरवरी 2023 से भारत में किया जाना है। ये सीरीज 4 मैचों की होगी। इस सीरीज का पहला मैच नागपुर में खेला जाएगा जिसके लिए दोनों टीमों ने तैयारी शुरू कर दी है। इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत पहुंच गई है और बेंगलुरू में प्रेक्टिस शुरू कर दी है। इस सीरीज के पहले मैच से पहले ही टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल टीम के बेहतरीन ऑल-राउंडर कैमरुन ग्रीन नागपुर टेस्ट से बाहर हो सकते हैं।
नागपुर टेस्ट से बाहर हो जाएंगे कैमरन ग्रीन, पैट कमिंस ने किया इशारा
दरअसल ऑस्ट्रे्लियाई टीम के स्टार ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे जिससे उनकी उंगली में दिग्गत हो रही थी। इस चोट के चलते उनका टेस्ट में गेंदबाजी ना करना पहले से ही तय था लेकिन अब कप्तान पैट कमिंस के बयान के हिसाब से वे टेस्ट से ही बाहर हो सकते हैं। दरअसल पैट कमिंस ने कैमरुन की चोट को लेकर एक इंटरव्यू में कहा है कि ‘ मैं जानता हूं कि वे पहले मैच में गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे। उनके लिए अगला हफ्ता बेहद जरुरी है वे अभी तक कुछ खास नहीं कर पाएं हैं। उन्हें जैसी चोट लगी है वह एक बार ठीक हो जाती है तो ठीक है। हम यही उम्मीद करेंगे कि वे अगले हफ्ते तक ठीक हो जाएं।
इंडिया दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम
पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, जॉश हेजलवुड, उस्मान ख्वाजा, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, टॉड मर्फी, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, लांस मॉरिस, एश्टन एगर, मिचेल स्वेप्सन, नाथन लियोन, जॉश हेजलवुड, स्कॉट बोलैंड।
ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (wk), इशान किशन (wk), आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव।
[ad_2]
Source link