Document

‘इस मामले में भारत का कोई मुकबला नहीं कर सकता’

[ad_1]

kips

Imran Tahir: साउथ अफ्रीका के पूर्व लेग स्पिनर इमरान ताहिर ने भारत की तारीफ में एक बड़ा बयान दिया है। इमरान ताहिर ने उस चीज के बारे में जिक्र किया जो भारत देश को क्रिकेटिंग नेशन के तौर पर अलग बनाती है। ताहित ने बताया कि ‘भारत के फैंस जितना क्रिकेटर्स और क्रिकेट को प्यार करते हैं, उसका कोई मुकाबला नहीं कर सकता है।’

इमरान ताहिर ने की भारत की तारीफ

इमरान ताहिर ने अपने बयान में कहा कि ‘अगर आप एक क्रिकेटर हैं तो फिर भारत में खेलने के लिए एक्सपोजर की जरूरत नहीं है। भारत में क्रिकेट के प्रति फैंस का जज्बा और जिस तरह से वो सपोर्ट करते हैं, उसका कोई जवाब नहीं है। इस वक्त इमरान ताहिर इंटरनेशनल लीग टी20 में एमआई एमिराट्स की तरफ से खेल रहे हैं।

इमरान ताहिर बोले- आईपीएल में खेला शानदार अनुभव

इमरान ताहिर ने ये भी कहा कि ‘मेरे लिए आईपीएल में सात सालों तक खेलना काफी शानदार अनुभव रहा। ये मेरे लिए काफी सम्मान की बात है।’ आपको बता दें कि इमरान ताहित एक दिग्गज लेग स्पिनर हैं। उनकी भारत में बढ़िया फैन फॉलोइंग है। वह आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स समेत कई टीमों से खेल चुके हैं।

इमरान ताहिर का आईपीएल करियर

अगर इमरान ताहिर के आईपीएल क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने कुल मिलाकर IPL के सात सीजन खेले। इसी वजह से फैंस के बीच वो काफी मशहूर हैं। ताहिर ने आईपीएल में कुल 59 मुकाबले खेले और 82 विकेट लिए। उन्होंने 2019 के सीजन में पर्पल कैप का अवॉर्ड भी जीता था। उस सीजन उनकी टीम चेन्नई सुपर किंग्स फाइनल तक पहुंची थी।

[ad_2]

Source link

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube