Document

इंदौरा विधायक रीता धीमान ने बजट को सराहा, मुख्यमंत्री को भेजेगी धन्यवाद प्रस्ताव

इंदौरा विधायक रीता धीमान ने बजट को सराहा,मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को भेजेगी धन्यवाद प्रस्ताव

बलजीत|इंदौरा
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा पेश किए गए बजट में जहाँ विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की बात की गई है, वहीं इंदौरा क्षेत्र के सड़क मार्गों, पुलों व लघु सचिवालय को बजट में शामिल कर क्षेत्र के लोगों को राहत दी गई है। खास बात यह है कि पूर्व में जिन रास्तों अथवा पुलों के लिए यह धारणा बन चुकी थी कि यह कभी नहीं बनेंगे, उनके लिए करोड़ों रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है तो वहीं अन्य कई कार्यों को बजट में डाला गया है।

kips1025

यहाँ सूरजपुर व इंदपुर पुल के लिए 2.36 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है तो वहीं इंदपुर – टप्पा से धंतोल मार्ग व तारा खड्ड पर पुल के लिए 2.66 करोड़ रुपये राशि का प्रावधान कर हजारों की जनसंख्या को आवागमन की सुलभ व्यवस्था हेतु राशि का प्रावधान किया गया है। इसके अतिरिक्त इंदौरा में लघु सचिवालय, उलैहड़ियां – त्यौड़ा – मंजवाह मार्ग व सहौड़ा – नारा ब्राह्मणा – टप्पा मार्ग को नई वास्तविक योजना के तहत बजट में शामिल किया गया है। इसे लेकर उक्त गाँवों के जन प्रतिनिधियों व जनसाधारण ने विधायक रीता धीमान व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को धन्यवाद प्रस्ताव भेजने की बात कही है।

बता दें कि नई वास्तविक योजना में शामिल किए गए सड़क मार्गों हेतु विपरीत भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद लोगों को राहत देना निश्चित रूप से सराहनीय है। तो वहीं विधायक रीता धीमान ने भी उक्त कार्यों हेतु बजट का प्रावधान करने हेतु मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार व्यक्त किया है। बता दें कि विधायक रीता धीमान के सतत प्रयासों से उक्त विकास कार्यों को हरी झंडी मिली है। इससे पूर्व इंदौरा विधानसभा क्षेत्र की विडम्बना रही कि यदि गत 40 वर्षों पर दृष्टि डालें तो एक-दो अपवाद को छोड़कर जब कांग्रेस सरकार बनती रही तो यहाँ विधायक भाजपा का होता रहा और जब भाजपा सरकार होती रही तो स्थानीय विधायक विरोधी दल का होता रहा, जिस कारण समूचा क्षेत्र विकास में पिछड़ता चला गया, लेकिन गत 3 वर्षों में इंदौरा क्षेत्र के लिए जिसे कहा जाता था कि एक महिला क्या कर सकती है, उस महिला विधायक ने क्षेत्र के लिए करोड़ों रुपये की योजनाओं को दिन रात एक कर अमलीजामा पहनाने के सफल प्रयास किए हैं।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube