चुराह क्षेत्र में संत शिरोमणि रविदास महाराज की जयंती इस साल चिल्ली गांव में बड़े धूम धाम से मनाई गई जिसमे कई दिगज गणमान्यों ने उपस्थिति देकर अपनी भूमिका से जयंती को शोभायमान किया। इसमें मुख्य भूमिका गुरुद्वारे के पाठी अमोलक , भीम आर्मी जिला अध्यक्ष जयदयाल , चुरह के लोकप्रिय नेता जसवंत सिंह खाना, एससी सैल कमेटी के अध्यक्ष इंद्र ,पंचायत उप प्रधान चैन सिंह, वा कीर्तन पार्टी चंबा वीसीसी अध्यक्ष भूपिंदर सिंह , लालचंद , रूमी राम धनी राम, व समस्त चिली गांव वासियों ने बढ़ चढ़ कर योगदान योगदान किया। इस आयोजन में रविदास के विचारों को याद किया गया